Varanasi Weather: उमस से फिलहाल राहत नहीं, पूर्वी यूपी के कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी के आसार
वाराणसी में आज अधिकतम तापमान 33°C, न्यूनतम 24°C रहने का अनुमान
Sep 25, 2025, 08:58 IST
वाराणसी, भदैनी मिरर। फिलहाल वाराणसी में उमस और गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है। आईएमडी ने हल्की बारिश की संभावना जताई है,
पूर्वांचल के प्रमुख शहर वाराणसी में गुरुवार को हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, आज शहर का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।
पूर्वी यूपी में बूंदाबांदी के आसार
मौसम विभाग के अनुसार, 25 सितंबर को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम साफ रहेगा। वहीं, पूर्वी यूपी के कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। 26 सितंबर को भी कई हिस्सों में बारिश और बूंदाबांदी की संभावना बनी रहेगी। इसके बाद 27 से 29 सितंबर तक मौसम मिलाजुला रहने का अनुमान है।
लखनऊ और अन्य जिलों का हाल
राजधानी लखनऊ में फिलहाल अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 26.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं प्रदेश के अन्य जिलों में भी तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास या उससे ऊपर पहुंच चुका है। बारिश न होने से गर्मी और उमस की समस्या बनी हुई है।
मानसून की वापसी की तारीख तय
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर प्रदेश से मानसून की वापसी को लेकर औसत सामान्य डेट जारी की है। पूर्वांचल के प्रमुख शहर वाराणसी, प्रयागराज और गोरखपुर से मानसून की आधिकारिक विदाई 4 अक्टूबर तक हो सकती है। हालांकि, इस बीच हल्की बारिश का दौर बीच-बीच में जारी रह सकता है।