Varanasi Weather: नवंबर में बढ़ी कोहरे की संभावना, नहीं गिरेगा 12 डिग्री से नीचे तापमान
पछुआ हवा ने करवाया ठंड का एहसास, दो दिन में ठंड बढ़ने के आसार
Nov 7, 2025, 09:41 IST
वाराणसी। बनारस में इस साल अक्तूबर महीने में बारिश ने पिछले 48 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। सामान्यतः जहां अक्तूबर में औसतन 28 मिलीमीटर बारिश होती है, वहीं इस बार पूरे महीने में 210 मिमी तक बरसात दर्ज की गई- यानी लगभग 645 प्रतिशत अधिक वर्षा।
मौसम विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार, अब तक अक्तूबर में सबसे ज्यादा बारिश 4 अक्तूबर 1977 को हुई थी, जब 142.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई थी। इस बार यह आंकड़ा भी लगभग 70 मिमी अधिक रहा। आमतौर पर इस महीने में दो दिन बारिश होती है, लेकिन इस साल 10 दिनों तक बरसात जारी रही।
अगस्त का रिकॉर्ड भी टूटा
अगस्त महीने का औसत कोटा 282 मिमी है, जबकि इस बार 400 मिमी से अधिक बारिश हुई। वहीं 1981 से 2010 के बीच अक्तूबर का औसत आंकड़ा लगभग 30 मिमी ही रहा है।
ठंड की शुरुआत लेकिन तापमान रहेगा नियंत्रित
31 अक्तूबर के बाद से मौसम में ठंडक का असर दिखने लगा है। बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज कुमार श्रीवास्तव के अनुसार, नवंबर में न्यूनतम तापमान 12-14 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। फिलहाल तापमान के इससे नीचे गिरने की संभावना नहीं है।
कश्मीर की बर्फबारी का असर काशी तक
कश्मीर में बर्फबारी शुरू होने से पछुआ हवाएं धीरे-धीरे सक्रिय हो रही हैं। प्रो. श्रीवास्तव ने बताया कि दो दिनों में काशी में भी ठंड का असर बढ़ेगा।
बृहस्पतिवार को दोपहर में धूप तीखी थी, लेकिन सुबह 11 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली तेज पछुआ हवा ने ठंडक का अहसास कराया।
जिले का अधिकतम तापमान 31.5°C और न्यूनतम तापमान 17.9°C दर्ज किया गया, जो सामान्य से थोड़ा अधिक है।
कोहरे के आसार, अलर्ट नहीं
यूपी आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, अगले छह दिनों तक वाराणसी में धुंध या कोहरा छाने की संभावना है, हालांकि अभी तक कोई विशेष अलर्ट जारी नहीं किया गया है।