Varanasi: 24 घंटे में बढ़ा 57 सेंटीमीटर जलस्तर, खतरा बिंदु से 76 सेंटीमीटर ऊपर बह रही गंगा
गलियों में लहरा रहा गंगा का पानी, एनडीआरएफ ने संभाला मोर्चा
Aug 4, 2025, 09:34 IST
वाराणसी, भदैनी मिरर। गंगा शहर की ओर बढ़ चली है। जिले के 44 गांव और 24 मोहल्ले जलमग्न हो चुका है। गंगा का पानी सड़कों पर लहराने लगा है। बीएचयू ट्रामा सेंटर तक गंगा का पानी पहुंच गया है। संकटमोचन मंदिर के पीछे रास्ते से आवागमन बंद हो गया है। नाले अब ओवरफ्लो हो गए है। पिछले 24 घंटे में 57 सेंटीमीटर गंगा का जलस्तर बढ़ा है।
राजघाट गेज साइट पर सुबह आठ बजे गंगा का जलस्तर 72.03 मीटर था। जबकि पिछले 24 घंटे में 11.2 मिलीमीटर वर्षा हुई है। वाराणसी में गंगा की अब तक चेतावनी बिंदु 70.262 मीटर और खतरा बिंदु 71.262 मीटर था। अधिकतम जलस्तर 73.901 मीटर दर्ज है। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार गंगा के जलस्तर में 1 सेंटीमीटर प्रति घंटा के रफ्तार से बढ़ रही है।