{"vars":{"id": "125128:4947"}}

Varanasi: गंगा के जलस्तर में फिर बढ़ाव जारी, इलाहाबाद- मिर्जापुर में बढ़ोत्तरी जारी

तटवर्ती इलाकों में फिर बाढ़ का संकट गहराया, जिला प्रशासन अलर्ट

 

वाराणसी, भदैनी मिरर। पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही भारी वर्षा का असर अब वाराणसी में भी दिखने लगा है। गंगा का जलस्तर उफान पर है। गंगा के जलस्तर में बढ़ोत्तरी का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा। गंगा का जलस्तर 10 सेमी प्रतिघंटा के रफ्तार से बढ़ रहा है। केंद्रीय जल आयोग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार 68.94 मीटर तक पहुंच गया है।

बढ़ रहे गंगा के जलस्तर से बाढ़ का खतरा एक बार फिर मंडराने लगा है। नमो घाट पर बने सबसे बड़ा स्कल्पचर से आगे तक गंगा का पानी पहुंच चुका है। वहीं, शीतला घाट मंदिर में दूसरी बार पानी प्रवेश कर चुका है। हरिश्चंद्र और मणिकर्णिका घाट के निचले हिस्से में पानी भर जाने से शवदाह में समस्या होने लगी है। मणिकर्णिका घाट के छत पर शवदाह हो रहे है, जबकि हरिश्चंद्र घाट के गली में शवदाह हो रहा है। 
जारी बुलेटिंग के अनुसार, फाफामऊ, मिर्जापुर, प्रयागराज में गंगा के जलस्तर में बढ़ोत्तरी जारी है। वाराणसी में चेतावनी बिंदु 70.262 मीटर, खतरा बिंदु 71.263 और अधिकतम बिंदु 73.90 मीटर है। बता दें, अगस्त के प्रथम सप्ताह में गंगा खतरे के निशान से ऊपर बह रही थी।