वाराणसी: नाविकों के दो पक्षों में भिड़ंत का वीडियो वायरल, मारपीट में कई घायल, केस दर्ज
गंगा घाट पर नाव पर यात्रियों को बैठाने के विवाद से बढ़ा मामला, लाठी-डंडों से मारपीट के फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल
वाराणसी, भदैनी मिरर। वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र स्थित चौकी घाट पर रविवार देर शाम नाविकों के दो पक्षों के बीच यात्रियों को नाव पर बैठाने को लेकर जमकर मारपीट हो गई। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कई लोग एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला करते नजर आ रहे हैं। घटना से घाट क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने वीडियो और शिकायत के आधार पर दोनों पक्षों से पूछताछ शुरू की और मामले को गंभीरता से लेते हुए एफआईआर दर्ज की है।
एफआईआर दर्ज कराने वाले नाविक गणेश प्रसाद ने आरोप लगाया है कि रविवार शाम करीब 4:30 बजे उनके बेटे आनंद बाबू साहनी नाव पर यात्रियों को बैठाने में व्यस्त थे, इसी दौरान बाबूचंद, पप्पू, अजय, अनिल, सत्यम, राजा और 4-5 अन्य अज्ञात लोग पहुंच गए और विवाद शुरू हो गया। आरोप है कि विवाद बढ़ते ही विपक्षी पक्ष ने आनंद बाबू को पकड़कर लाठी-डंडों से बुरी तरह मारपीट शुरू कर दी।
एफआईआर के अनुसार जब गणेश प्रसाद बचाने पहुंचे तो उन पर भी हमला किया गया और अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। घटना की जानकारी होते ही घायल के भाई सुशील और पत्नी सीता देवी मौके पर पहुंची तो उनके साथ भी मारपीट की गई।
मारपीट में आनंद बाबू के शरीर पर गंभीर चोटें आईं और वह बेहोश हो गए। घायल पक्ष ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को जानकारी दी। पुलिस के पहुंचने पर आरोपित भाग निकले।
गणेश प्रसाद ने बताया कि आरोपित पक्ष पूर्व में भी धमकी देते रहे हैं और केस वापस लेने का दबाव बनाते हैं।
पुलिस ने गणेश प्रसाद की तहरीर पर बाबूचंद, पप्पू, अजय, अनिल, सत्यम, राजा और अज्ञात आरोपी के खिलाफ BNS की धारा 191 (2), 115 (2), 352, 351 (2), 110 में केस दर्ज किया है।