{"vars":{"id": "125128:4947"}}

Varanasi: स्कूल में चोरी करने वाला आरोपी विक्की पटेल गिरफ्तार, चोरी का सामान व बाइक बरामद

टैबलेट, गैस सिलेंडर और चोरी की बाइक की हुई बरामदगी

 
वाराणसी, भदैनी मिरर। शिवपुर पुलिस ने स्कूल में चोरी करने के मामले में विक्की पटेल, निवासी तड़िया (कोटवां) लोहता को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी टीएफसी शिवपुर बाउंड्री के पास 10 सितंबर की रात करीब 9:30 बजे की गई।
शिवपुर इंस्पेक्टर के मुताबिक आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी का 1 सैमसंग टैबलेट, 1 इंडेन गैस सिलेंडर और 1 चोरी की हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है।
मामला क्या था?
25 जुलाई 2025 को चोरों ने प्राथमिक विद्यालय का ताला व ग्रिल काटकर पांच कमरों से सामान चोरी कर लिया था। इसमें टीवी, कंप्यूटर, साउंड सिस्टम, टैबलेट, गैस सिलेंडर, कॉपी-किताबें और अन्य सामान शामिल थे। इस संबंध में थाना शिवपुर में मुकदमा दर्ज हुआ था।
पुलिस पूछताछ में विक्की पटेल ने बताया कि उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर स्कूल की ग्रिल काटकर चोरी की थी। चोरी का हिस्सा उसने टीएफसी शिवपुर के पास एक कोठरी में छिपा रखा था। सामान बेचने के लिए वह बाइक से ग्राहक को लाने जा रहा था, तभी पुलिस ने पकड़ लिया।
 गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में दरोगा अशोक कुमार सिंह, गौरव सिंह, हेड कांस्टेबल राजेश कुमार सिंह, कांस्टेबल नितेश तिवारी और बालमुकुन्द मौर्य शामिल रहे।