{"vars":{"id": "125128:4947"}}

Varanasi: मेरठ में मछुआ समाज के युवक सोनू कश्यप की हत्या पर बवाल, निषाद पार्टी ने की निष्पक्ष जांच की मांग

प्रशासन पर लगाए लीपापोती और पक्षपात के आरोप, कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद को पीड़ित परिवार से मिलने से रोके जाने का दावा

 

मेरठ, भदैनी मिरर। जनपद मेरठ में मछुआ समाज के युवक स्वर्गीय सोनू कश्यप की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई हत्या को लेकर निषाद पार्टी ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पार्टी का कहना है कि इस मामले में अब तक निष्पक्ष जांच नहीं की गई, जिससे मछुआ समाज में भारी आक्रोश व्याप्त है।

निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद पार्टी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री (मत्स्य विभाग) डॉ. संजय कुमार निषाद के निर्देशानुसार इस प्रकरण को लेकर संबंधित अधिकारियों को एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि पार्टी द्वारा बार-बार निवेदन किए जाने के बावजूद जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने निष्पक्ष कार्रवाई नहीं की, बल्कि प्रारंभिक स्तर पर ही मामले को दबाने का प्रयास किया गया।

निषाद पार्टी ने आरोप लगाया कि जब राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय कुमार निषाद पीड़ित परिवार से मिलने के लिए मेरठ जा रहे थे, तो उन्हें जनपद गाजियाबाद की सीमा पर ही रोक दिया गया। पार्टी ने इसे एक जनप्रतिनिधि के संवैधानिक अधिकारों का खुला उल्लंघन बताया है।

पार्टी नेताओं ने यह भी आरोप लगाया कि उसी दौरान अन्य राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधियों—मुजफ्फरनगर के सांसद हरेंद्र मलिक और सरधना के विधायक अतुल प्रधान—को पीड़ित परिवार से मिलने की अनुमति दी गई। इसे प्रशासन की पक्षपातपूर्ण कार्यशैली करार देते हुए निषाद पार्टी ने कहा कि इस तरह का रवैया प्रशासन की निष्पक्षता पर गंभीर सवाल खड़ा करता है और सरकार की छवि को भी नुकसान पहुंचाता है।

निषाद पार्टी ने मांग की है कि सोनू कश्यप हत्या प्रकरण की उच्चस्तरीय एवं निष्पक्ष जांच कराई जाए तथा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके। पार्टी ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र न्याय नहीं मिला तो मछुआ समाज और निषाद पार्टी के कार्यकर्ता आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।

ज्ञापन सौंपने वालों में पूजा निषाद (प्रदेश सचिव), रामरति बिंद (जिला अध्यक्ष), पंचम कुमार निषाद (प्रदेश सचिव), डॉ. अनिल (युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष), अरविंद निषाद, गोविंद निषाद और भारत लाल निषाद शामिल रहे।