Varanasi: प्रसव के बाद महिला की मौत पर हंगामा, डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप
शव लेकर पहुंचे अस्पताल में घंटों चला हंगामा, एसीपी ने समझा-बुझाकर कराया शांत
Oct 20, 2025, 12:25 IST
वाराणसी, भदैनी मिरर। जंसा क्षेत्र के जलालपुर स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत के बाद रविवार को हंगामा मच गया। परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल के बाहर नारेबाजी की और न्याय की मांग की। सूचना मिलने पर एसीपी राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे और समझा-बुझाकर मामला शांत कराया।
जानकारी के मुताबिक, जंसा के सारंगपुर निवासी संजय कुमार पटेल की पत्नी सोनाली पटेल को 23 अक्टूबर को जलालपुर के एक निजी अस्पताल में ऑपरेशन के जरिए बेटी हुई थी। प्रसव के बाद आठ दिन तक इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। घर लौटने के कुछ घंटे बाद ही सोनाली की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी।
परिजनों का आरोप है कि उन्होंने बार-बार डॉक्टर से सोनाली को रेफर करने की गुहार लगाई, लेकिन अस्पताल ने गंभीर स्थिति में भी मरीज को नहीं भेजा। आखिरकार जब हालत बहुत खराब हो गई, तब उसे रेफर किया गया।
सोनाली को चार दिन पहले जंसा बाजार स्थित दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां रविवार सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मौत की खबर मिलते ही नाराज परिजन और ग्रामीण शव को लेकर उस निजी अस्पताल पहुंचे, जहां प्रसव हुआ था। उन्होंने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।
एसीपी राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझाया और शांति बहाल कराई। उन्होंने बताया कि परिजनों ने फिलहाल कोई लिखित शिकायत (तहरीर) नहीं दी है। कई घंटे तक बातचीत चली लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। बाद में परिजन शव लेकर दाह संस्कार के लिए चले गए।
इस बीच सेवापुरी विधायक प्रतिनिधि अदिति पटेल भी मौके पर पहुंचीं और परिजनों को सांत्वना दी। उन्होंने हर संभव मदद और न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया।
स्थानीय लोगों ने स्वास्थ्य विभाग से मामले की जांच कराने और संबंधित डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग की है।