वाराणसी : कपसेठी में तेज रफ्तार कार की टक्कर से स्कूटी सवार दो लोगों की मौत, चक्काजाम
बाबतपुर-कछवां मार्ग पर भुसौला गांव के सामने हुआ हादसा
टक्कर के बाद हवा में उछलते हुए जमीन पर गिरे दोनों और हुई मौत
वाराणसी, भदैनी मिरर। कपसेठी थाना क्षेत्र में रविवार की शाम को बाबतपुर-कछवां मार्ग पर अर्टिगा कार ने स्कूटी को जबर्दस्त टक्कर मार दी। इस हादसे में स्कूटी सवार दो लोगों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों और परिजनों ने शवों को सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया।
यह दुर्घटना भूसौला गांव के सामने हुई। स्कूटी सवार अलगू मिश्रा और शंकर राम कपसेठी बाजार से अपने गांव बाराडीह लौट रहे थे। इसी दौरान भुसौला गांव के सामने तेज रफ्तार आ रही आर्टिगा कार सामने से आ रहे एक कार से टकराने से बची। इसके बाद उसने स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी और डिवाइडर से जा टकराई। इस दौरान स्कॅटी सवार करीब आठ फुट हवा में उछलते हुए जमीन पर गिरे और वहीं उनकी मौत हो गई।
दुर्घटना देख आसपास के लोग पहुंचे। कुछ देर में युवकों की पहचान हो गयी। सूचना पर रोते-बिलखते परिजन और गांव के लोग आ गये। इसके बाद हंगामा होने लगा। स्थिति गंभीर देख कपसेठी थाने के अलावा आसपास के थानों की फोर्स मंगा ली गई थी। बाद में पुलिस अधिकारी के आश्वासन पर जाम समाप्त हुआ और पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस दुर्घटना करनेवाली कार को कब्जे में लेकर कार्रवाई कर रही है।