वाराणसी : बड़ागांव में युवक की हत्या के दो और आरोपित गिरफ्तार, चाकू बरामद
तीन नामजद समेत अज्ञात हमलावरों ने 26 दिसम्बर की रात चाकू घोंपकर कर दी थी अश्वनी सिंह उर्फ मोनल की हत्या
मुख्य आरोपित लवकुश को पुलिस गिरफ्तार कर भेज चुकी है जेल, अन्य आरोपितों की तलाश
वाराणसी, भदैनी मिरर। बड़ागांव थाना क्षेत्र के मिर्जापुर के पास 26 दिसम्बर की रात मारपीट के दौरान पेट में चाकू घोंपकर अश्वनी सिंह उर्फ मोनल (23) की हत्या के दो और आरोपितों को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि अर्जुन पटेल उर्फ शनि, आर्यन पटेल उर्फ ठल्लू, लवकुश पटेल और उनके साथियों ने अश्विनी सिंह को मारापीटा और चाकू घोंपकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। इलाज के दौरान अश्विनी की मौत हो गई थी।
इस मामले में मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। इनमें से मुख्य आरोपित लवकुश पटेल को पुलिस एक दिन पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। शेष दो आरोपित अर्जुन और आर्यन को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आर्यन की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू गेहूं के खेत से बरामद कर लिया है। तीनों आरोपित प्रतापपट्टी ग्राम सभा के इदिलपुर के निवासी हैं।
पुलिस ने बताया कि थानाध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा, एसआई अभिषेक कुमार राय, सर्वेश तिवारी और उनकी टीम ने सोमवार को मुखबिर की सूचना पर कोईराजपुर अण्डरपास के पास से शनि पटेल उर्फ अर्जुन और आर्यन पटेल उर्फ ठल्लू को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान दोनों ने पुलिस को बताया कि भेलखा गांव स्थित भट्टा के पास मादक पदार्थ सेवन के दौरान लवकुश पटेल ने अपने चाचा के लड़के अर्जुन पटेल, गांव के आर्यन पटेल और अन्य के साथ मिलकर अश्वनी सिंह उर्फ मोनल पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। इस मामले के अन्य आरोपितों की पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस ने बताया कि शनि पटेल उर्फ अर्जुन के खिलाफ वर्ष 2020 में शिवपुर थाने में मारपीट, धमकी समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज है। लवकुश के खिलाफ भी इसी मामले में पहले से मुकदमा दर्ज था।