वाराणसी : नगवा रेस्टोरेंट में फायरिंग करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार, मोटरसाइकिल बरामद
28 सितम्बर की रात मनबढ़ों ने रेस्टोरेंट में घुसकर की थी मारपीट और फायरिंग
सामनेघाट जजेज हाउस के पास से हुई गिरफ्तारी, चंदौली के बलुआ के रहनेवाले हैं दोनों
वाराणसी, भदैनी मिरर। लंका थाना क्षेत्र के नगवा मोहल्ले के एक रेस्टोरेंट में जान से मारने की नीयत से फायरिंग और मारपीट के मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को मंगलवार को सामनेघाट जजेज गेस्ट हाउस के सामने से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार लोगों में चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के निवासी सौरभ सिंह और भभुआ (बिहार) के चैनपुर के मूल निवासी और बलुआ में रहनेवाले अरमान खान है। अरमान के खिलाफ इससे पहले भी बलुआ थाने में मुकदमा दर्ज हो चुका है।
घटना 28 सितम्बर की रात की है। शिकायतकर्ता सूर्यश सिंह ने लंका पुलिस को सूचित किया कि कुछ युवक मेरे रेस्टोरेंट में घुसे। मारपीट के साथ ही मेरे दोस्त व मुझ पर जान से मारने के नियत से फायरिंग किया। निशाना चूक जाने से हम और हमारे दोस्त बच गये। इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। आरोपितों को चिन्हित करने के बाद मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दोनों की गिरफ्तारी की।
पुलिस ने इनके पास से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद किया है। इन्हें गिरफ्तार करनेवाली पुलिस टीम में लंका थाना प्रभारी राजकुमार, एसआई शिवाकर मिश्रा, नवीन चतुर्वेदी, स्वप्निल सिंह, कांस्टेबल अमित कुमार शुक्ला, कृष्णकान्त पाण्डेय, सूरज सिंह, रवि सिंह यादव, प्रशान्त तिवारी, हेड कांस्टेबल विपिन विहारी ओझा रहे।