Varanasi: परिवार के साथ चल रहे यात्रियों से सम्मानजनक व्यवहार करें, पुलिस कमिश्नर का आदेश
चेकिंग के दौरान आम नागरिकों से शालीन व्यवहार करें पुलिसकर्मी, मोटर परिवहन अधिनियम के तहत ही करें कार्रवाई
Sep 16, 2025, 10:20 IST
वाराणसी, भदैनी मिरर। रथयात्रा चौराहे पर पुलिसकर्मी और अधिवक्ता के बीच हुए विवाद के बाद पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने वाहन चेकिंग को लेकर कड़ा रुख अख्तियार किया है। उन्होंने आदेश दिया है कि पुलिसकर्मी चेकिंग और यातायात संचालन के दौरान शालीनता और मर्यादा बनाए रखें।
यातायात नियम उल्लंघन पर ही हो कार्रवाई
पुलिस आयुक्त ने स्पष्ट किया कि वाहन चेकिंग केवल उन्हीं मामलों में की जाए जहाँ संदिग्ध वाहन या व्यक्ति दिखें। जैसे- मुँह पर कपड़ा बाँधे हुए व्यक्ति, नये उम्र के युवक, बिना नम्बर प्लेट वाले वाहन चालक और तीन सवारी बैठाने वाले वाहन।
इसके अलावा मोटर परिवहन अधिनियम के प्रावधानों के अंतर्गत ही कार्रवाई की जाए।
निर्देश में कहा गया कि यदि कोई व्यक्ति परिवार के साथ यात्रा कर रहा हो तो उसके साथ सम्मानजनक और शालीन व्यवहार अनिवार्य है। किसी भी परिस्थिति में आम नागरिकों के साथ दुर्व्यवहार अथवा अशोभनीय कृत्य स्वीकार्य नहीं होगा।
पुलिस आयुक्त ने चेतावनी दी कि इस प्रकार की अनुचित घटनाएँ न केवल यातायात व्यवस्था को प्रभावित करती हैं बल्कि पुलिस विभाग की छवि को भी धूमिल करती हैं और जनता में नकारात्मक संदेश प्रसारित करती हैं।
उन्होंने समस्त थाना प्रभारियों और यातायात निरीक्षकों को निर्देशित किया कि वे अपने अधीनस्थ पुलिसकर्मियों (उपनिरीक्षक, मुख्य आरक्षी, आरक्षी और होमगार्ड आदि) को इन निर्देशों से अवगत कराएँ और सुनिश्चित करें कि इनका पालन हर हाल में किया जाए।