{"vars":{"id": "125128:4947"}}

वाराणसी में ट्रैफिक ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी को कार से कुचलने की कोशिश, चार युवकों पर FIR दर्ज

लालपुर-पांडेयपुर थाना क्षेत्र के काली माता मंदिर चौराहे पर गलत दिशा में जा रही कार रोकने पर हुआ विवाद, आरोपी फरार
 

 

वाराणसी। लालपुर-पांडेयपुर थाना क्षेत्र के काली माता मंदिर चौराहे पर ट्रैफिक ड्यूटी के दौरान एक पुलिसकर्मी पर जानलेवा हमला करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। ब्रेजा कार सवार चार युवकों ने पहले ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया और बाद में पुलिसकर्मी को कार से कुचलने की कोशिश की। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पीड़ित पुलिसकर्मी दीपक कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह हेड कांस्टेबल वारिस जमा के साथ काली माता मंदिर चौराहे पर ट्रैफिक व्यवस्था संभाल रहे थे। इसी दौरान एक ब्रेजा कार ओवरब्रिज पर लगी बैरिकेडिंग के पास गलत दिशा में मुड़ने लगी। पुलिसकर्मी ने चालक को रोककर सही दिशा में जाने की सलाह दी।

इस पर कार में सवार चारों युवक गालीगलौज करने लगे और पुलिसकर्मियों से उलझ गए। युवकों ने धमकी देते हुए कहा कि गाड़ी यहीं से घूमेगी, चाहे जो करना हो कर लो। इस दौरान ओवरब्रिज पर दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई और यातायात बाधित हो गया।

सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंचा और किसी तरह यातायात व्यवस्था को सुचारु कराया गया। बताया गया कि करीब 10 मिनट बाद वही कार पुलिस लाइन की ओर से दोबारा आई और जान से मारने की नीयत से पुलिसकर्मी दीपक कुमार पर चढ़ा दी। तेज रफ्तार कार पुलिसकर्मी को करीब 100 मीटर तक घसीटती हुई ले गई, जिससे उनके शरीर में कई जगह गंभीर चोटें आईं।

घटना के बाद आरोपी कार लेकर पहड़िया की ओर फरार हो गए। घायल पुलिसकर्मी को उपचार के लिए भेजा गया।
इस संबंध में इंस्पेक्टर राजीव कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। कार और आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।