{"vars":{"id": "125128:4947"}}

Varanasi Traffic News: लंका में अवैध पार्किंग पर सख्त पुलिस कमिश्नर, सड़क पर उतरकर दुकानदारों को दी अंतिम चेतावनी

रविदास गेट से बीएचयू ट्रॉमा सेंटर मार्ग पर ट्रैफिक अव्यवस्था का लिया जायजा, अतिक्रमण पर FIR की चेतावनी

 

वाराणसी, भदैनी मिरर| लंका क्षेत्र में लगातार बढ़ रही अवैध पार्किंग और यातायात अव्यवस्था को गंभीरता से लेते हुए पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल खुद सड़क पर उतरे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि काशी में प्रतिदिन डेढ़ से दो लाख श्रद्धालु दर्शन-पूजन के लिए पहुंच रहे हैं, ऐसे में ट्रैफिक का सुचारू संचालन प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि इसी मार्ग पर बीएचयू ट्रॉमा सेंटर स्थित है, जहां भारी संख्या में मरीजों और एंबुलेंस का आवागमन होता है। ऐसे में सड़कों पर अतिक्रमण और अव्यवस्थित पार्किंग गंभीर समस्या बन रही है।

सड़क पर सामान रखने पर सख्त चेतावनी

निरीक्षण के दौरान रविदास गेट के पास पहलवान लस्सी दुकान द्वारा सड़क पर कढ़ाही और अन्य सामान रखे जाने का मामला सामने आया। पुलिस कमिश्नर ने मौके पर ही दुकानदार को अंतिम चेतावनी देते हुए कहा कि “अगर दोबारा सड़क पर सामान पाया गया तो संबंधित के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”

उन्होंने स्पष्ट किया कि दुकानदारों द्वारा सड़क तक दुकान बढ़ाना न सिर्फ ट्रैफिक बाधित करता है, बल्कि आम जनता के लिए भी परेशानी का कारण बनता है।

येलो और ऑरेंज लाइन से होगी पार्किंग व्यवस्था

पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने बताया कि नगर निगम से समन्वय कर सड़कों पर पार्किंग के लिए स्थान चिन्हित किए जाएंगे। येलो लाइन में निजी वाहनों की पार्किंग के लिए और ऑरेंज लाइन ऑटो और ई-रिक्शा के लिए इससे वाहन चालक व्यवस्थित तरीके से पार्किंग कर सकेंगे और सड़क पर जाम की स्थिति नहीं बनेगी।

आम जनता और व्यापारियों से अपील

पुलिस कमिश्नर ने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि ट्रैफिक नियमों का पालन करें, केवल निर्धारित स्थानों पर ही वाहन खड़ा करें, अव्यवस्थित पार्किंग से बचें।  वहीं व्यापारियों से उन्होंने आग्रह किया कि “अपनी दुकानों को सड़क पर न बढ़ाएं। ट्रैफिक सुचारू रहेगा तो ग्राहक भी आसानी से पहुंचेंगे और व्यापार को भी लाभ होगा।”

पुलिस आयुक्त ने स्पष्ट किया कि काशी जैसे धार्मिक और चिकित्सा दृष्टि से संवेदनशील शहर में ट्रैफिक अनुशासन से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। आगे भी ऐसे इलाकों में लगातार अभियान चलाकर अतिक्रमण और अवैध पार्किंग पर कार्रवाई की जाएगी।