{"vars":{"id": "125128:4947"}}

वाराणसी : नववर्ष 2026 के लिए यातायात डायवर्जन लागू , प्रमुख मार्गों पर वाहन प्रतिबंध

29 दिसंबर 2025 से 5 जनवरी 2026 तक चार-पहिया वाहनों के लिए विशेष डायवर्जन योजना, ट्रैफिक कंट्रोल हेल्पलाइन जारी

 

वाराणसी। नववर्ष 2026 के मद्देनजर जनपद वाराणसी में विशेष यातायात डायवर्जन योजना लागू की जाएगी। यह योजना 29 दिसंबर 2025 से 5 जनवरी 2026 तक आम जनमानस के सुरक्षित आवागमन और भीड़ नियंत्रण के लिए बनाई गई है।

मुख्य यातायात प्रतिबंध और डायवर्जन

<a style="border: 0px; overflow: hidden" href=https://youtube.com/embed/RU9mXB3inNU?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/RU9mXB3inNU/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" title="YouTube video player" width="560">

अमर उजाला – गोलगड्डा – विशेश्वरगंज – मैदागिन क्षेत्र:

  • अमर उजाला से लहुराबीर की तरफ किसी भी चार-पहिया वाहन को अनुमति नहीं, इन्हें लकड़मंडी / तेलियाबाग की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
  • गोलगड्डा से विशेश्वरगंज की ओर वाहनों का प्रवेश बंद, राजघाट की तरफ डायवर्शन।
  • विशेश्वरगंज से मैदागिन की तरफ वाहन नहीं जा सकेंगे, इन्हें गोलगड्डा की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
  • भेलूपुर से सोनारपुरा की तरफ वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित, ब्रॉडवे की ओर डायवर्शन।
  • ब्रॉडवे से अग्रवाल तिराहा की तरफ वाहनों का प्रवेश बंद, रविंद्रपुरी की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।

<a style="border: 0px; overflow: hidden" href=https://youtube.com/embed/XCAqktnF4TM?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/XCAqktnF4TM/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" title="YouTube video player" width="560">

अस्सी/रविदास घाट क्षेत्र

  • बैंक ऑफ बड़ौदा तिराहा से अस्सी की ओर कोई चार-पहिया वाहन नहीं जाएगा, वाहनों को रविदास गेट की तरफ डायवर्ट करें।
  • नगवा चौराहा से रविदास घाट / अस्सी घाट की ओर वाहन नहीं, ट्रामा सेंटर की तरफ डायवर्शन।
  • पद्मश्री चौराहा से अस्सी की तरफ वाहन प्रतिबंधित, रविंद्रपुरी की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

नमो घाट क्षेत्र

  • शूजाबाद से राजघाट की तरफ कोई चार-पहिया या तीन-पहिया वाहन नहीं, पड़ाव/रामनगर की तरफ डायवर्ट।
  • गोलगड्डा तिराहा से नमो घाट की ओर वाहन प्रतिबंधित, लकड़मंडी की तरफ डायवर्शन।


एडीसीपी ट्रैफिक अंशुमान मिश्र ने सभी नागरिकों और वाहन चालकों से अनुरोध किया है कि यातायात नियमों का पालन करें, निर्धारित पार्किंग स्थल में वाहन पार्क करें और किसी भी असुविधा की स्थिति में ट्रैफिक कंट्रोल हेल्पलाइन पर संपर्क करें।

ट्रैफिक कंट्रोल रूम: +91 7839856994
ट्रैफिक हेल्पलाइन नंबर: +91 7317202020