वाराणसी : बोलेरो की टक्कर से तीन लोग घायल, एक की हालत गंभीर
मोहनसराय-अदलपुरा मार्ग पर दुर्घटना के बाद मची अफरातफरी
ग्रामीणों ने बोलेरो सहित ड्राइवर को पकड़कर किया पुलिस के हवाले
वाराणसी, भदैनी मिरर। राजातालाब थाना क्षेत्र के भवानीपुर और बहोरनपुर के पास अलग-अलग दो स्थानों पर शनिवार को अनियंत्रित बोलरे ने जोरदार धक्का मार दिया। इस दुर्घटना में बढ़ईनी कला निवासी साइकिल सवार श्याम नारायण उर्फ छून्नू यादव (50), अंशिका पटेल (15) और चोलापुर की मंजू देवी (36) घायल हो गईं।
यह घटना मोहनसराय-अदलपुरा मार्ग पर हुई। बोलेरो अदलपुरा से मोहनसराय की ओर जा रही थी। उसने साइकिल सवार को टक्कर मारने के बाद दो और लोगों को घायल किया तो सड़क पर अफरातफरी मच गई। यह देख कुछ लोगों ने बोलेरो का पीछा किया और आगे जाकर उसे रोक लिया। लोगों ने सोनभद्र जिले के शाहगंज थाना क्षेत्र के भिड़कुड़ा निवासी बोलेरो चालक संतोष पांडेय को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल श्याम नारायण उर्फ छून्नू यादव को एंबुलेंस से बीएचयू ट्रामा सेंटर भेजकर भर्ती कराया। घायल मंजू देवी और अंशिका पटेल को हल्की चोट लगी थी। इनका पास के निजी अस्पताल में इलाज कराया गया।