वाराणसी : नौ साल की मासूम बच्ची से दुष्कर्म की कोशिश, होटल मालिक समेत तीन पर आरोप
नाबालिग बच्ची ने परिवारवालों को बताया तो लोगों को हुई जानकारी
वाराणसी, भदैनी मिरर। वाराणसी के कोतवाली थाना क्षेत्र के मध्यमेश्वर इलाके में रविवार को नौ साल की मासूम के साथ दुष्कर्म की कोशिश की गई। इस मामले में बालिका की मां ने कोतवाली थाने में तहरीर दी है। इसमें एक होटल के मालिक विनय जायसवाल और उनके दो परिचित राजेश चौरसिया और आशीष चौरसिया के खिलाफ बच्ची की मां ने कोतवाली थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बताते हैं कि दुष्कर्म की कोशिश के बाद घर लौटी बच्ची ने परिवारवालों को घटना की जानकारी दी तो लोगों को जानकारी हुई। आसपास के लोग जुटने लगे। बच्ची के साथ इस तरह का घिनौना कृत्य करने को लेकर लोगों में आक्रोश था। बताते हैं कि लोगों ने दो आरोपितों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया है। पुलिस पूछताछ कर रही है।
सूत्रों के हवाले बताया गया कि मामले को दबाने के लिए सफेदपोशों से लगायत कुछ प्रभावशाली लोगों के दबाव पड़ रहे हैं। लेकिन आसपास के लोग इस कुकृत्य के खिलाफ हैं। सुलह-समझौते का भी प्रयास किया जा रहा है।