{"vars":{"id": "125128:4947"}}

Varanasi: दिन-रात में 17 डिग्री का फर्क, पश्चिमी विक्षोभ से अभी और गिरेगा पारा

रात में सिहरन बढ़ी तो दिन में चढ़ा पारा 32 डिग्री के पार, पश्चिमी विक्षोभ से आने वाले दिनों में और गिरेगा तापमान

 
वाराणसी, भदैनी मिरर डेस्क।
बनारस में मौसम ने करवट ले ली है। मंगलवार की रात इस सीजन की अब तक की सबसे ठंडी रात रही, जब न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह सामान्य से दो डिग्री कम रहा। देर रात शहर से लेकर गांवों तक सिहरन बढ़ गई और सुबह के समय हल्की ठंड ने लोगों को कंबल ओढ़ने पर मजबूर कर दिया।
सुबह छह बजे के बाद जैसे-जैसे सूरज की किरणें तेज हुईं, तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी हुई। दिन का अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो सामान्य से 1.2 डिग्री ऊपर था। दिन और रात के तापमान में 17 डिग्री का अंतर दर्ज किया गया। दोपहर की तेज धूप ने हल्की गर्माहट का अहसास भी कराया।
धुंध से विजिबिलिटी घटी, सर्दी-बुखार के मरीज बढ़े
बाबतपुर मौसम केंद्र के मुताबिक, मंगलवार तड़के 5.30 बजे तक धुंध छाई रही। विजिबिलिटी 2 किलोमीटर से घटकर एक किलोमीटर तक पहुंच गई थी। शहर के अस्पतालों में मौसम में बदलाव के कारण सर्दी, खांसी और बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है।
पश्चिमी विक्षोभ से बदलेगा मौसम, और गिरेगा पारा
उत्तर प्रदेश आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से बुधवार से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। धुंध और कोहरे में बढ़ोतरी के साथ दिन का तापमान तेजी से नीचे आएगा। अगले तीन दिनों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री तक की गिरावट आ सकती है।
लोगों को दी सलाह
मौसम विभाग ने सुबह-शाम बाहर निकलते समय गर्म कपड़े पहनने की सलाह दी है। साथ ही, बच्चों और बुजुर्गों को ठंड और वायरल संक्रमण से बचाव के लिए सावधानी बरतने की अपील की गई है।