Varanasi: पुलिस को पता नहीं... विधायक ने गांजा बेचते दो युवकों को पकड़ा
तुलसी उद्यान के पास टेबल लगाकर हो रही थी बिक्री, 18 पैकेट गांजा पकड़ा
वाराणसी, भदैनी मिरर। पुलिस को पता ही नहीं और खुलेआम गांजा की बिक्री हो रही थी। यह बिक्री कोई चोरी-छिपे नहीं सड़क किनारे मेज लगाकर बेचा जा रहा था। गांजा विक्री का भंडाफोड़ विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने कर दी। गांजा बेच रहे दो तस्करों को पकड़कर विधायक ने पुलिस को सूचना दी।
दरअसल, शनिवार रात कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव सिगरा के तुलसी उद्यान पहुंच गए। वहां मेज लगाकर गांजा बेच रहे दो युवक मिले, कुछ लोग गांजा पी भी रहे थे।थाना-चौकी से चंद कदम दूर पुलिस से बेखौफ खरीदार भी पहुंच रहे थे। विधायक ने दोनों को पकड़कर पुलिस को सूचना दी।
भाजपा विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि उन्हें कई दिनों से गांजा विक्री की सूचना मिल रही थी। वह शनिवार शाम पहुंचे तो आसपास के लोग भागने लगे। विधायक ने दोनों युवकों को 18 पैकेट गांजा के साथ पकड़ लिया। गांजा विक्री की इस हरकत से विधायक नाराज दिखे और संबंधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की अपील की।