Varanasi: एडीसीपी-एसीपी समेत 100 पुलिसकर्मियों के खिलाफ दायर वाद की 16 अक्टूबर को सुनवाई, पुलिस- अधिवक्ता विवाद से जुड़ा है मामला
बनारस बार एसोसिएशन उपाध्यक्ष ने दाखिल किया है वाद, वकीलों व न्यायिक अधिकारियों का अपमान करने का लगाया है आरोप
Sep 30, 2025, 11:19 IST
वाराणसी, भदैनी मिरर। बनारस बार एसोसिएशन और पुलिस के बीच टकराव के मामले में पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कोर्ट में दायर वाद की सुनवाई 16 अक्टूबर को होगी। एसोसिएशन के उपाध्यक्ष राघवेंद्र नारायण दुबे ने प्रभारी मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में वाद दर्ज कर आरोप लगाया गया है कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों ने वकीलों और न्यायिक अधिकारियों को अपशब्द कहे। दायर प्रार्थनापत्र में एडीसीपी नीतू, एसीपी नितिन तनेजा, एसीपी विदुष सक्सेना, कैंट इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा के साथ ही 50 दारोगा और 50 सिपाहियों को पक्षकार बनाया गया है।
घटना का आरोप
राघवेंद्र नारायण दुबे ने अपने प्रार्थना पत्र में उल्लेख किया है कि 16 सितंबर को एक दरोगा के साथ वकीलों के विवाद के बाद हालात बिगड़ गए। आरोप है कि इस दौरान कैंट इंस्पेक्टर और कचहरी चौकी इंचार्ज ने गेट संख्या-2 पर ताला लगा दिया और वकीलों पर पथराव किया।
इतना ही नहीं, मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने कथित तौर पर न्यायिक अधिकारियों और अधिवक्ताओं को अपशब्द कहे।
वकील दुबे ने कहा कि यह घटना न्यायपालिका की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाली है, जिसे किसी भी हाल में नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। उन्होंने अदालत से मांग की है कि दोषी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों पर उचित कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों। मामले की सोमवार को सुनवाई हुई, जहां अदालत ने अगली सुनवाई की तारीख 16 अक्टूबर 2025 तय की है।