{"vars":{"id": "125128:4947"}}

वाराणसी : सारनाथ थाने में मुल्जिम को गिरफ्तार कर छोड़ा गया और बदली गई जीडी ?

पूर्व आईपीएस ने जनरल डायरी (जीडी) की कथित प्रति डीजीपी, यूपी और पुलिस कमिश्नर को भेजा पत्र, जांच की मांग

 

कथित जीडी की प्रति के साथ अमिताभ ठाकुर ने उठाए सवाल, कहा-गंभीर है मामला

वाराणसी, भदैनी मिरर। आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने वाराणसी के सारनाथ थाने में एक मुल्जिम को गिरफ्तार कर थाने से छोड़ने और थाने के जनरल डायरी (जीडी) के बदले जाने के आरोप लगाए हैं । उन्होंने आरोपों की जांच की मांग की है। पूर्व आईपीएस ने इससे सम्बंधित वीडियो और कथित जीडी की प्रति भी जारी की है। इससे पुलिस महकमे में एक बार फिर खलबली मच गई है।  

डीजीपी, यूपी और पुलिस कमिश्नर वाराणसी को भेजे पत्र में उन्होंने कहा है कि उन्हें थाना सारनाथ के 16 मई के जीडी संख्या 19 समय 8.55 की कथित प्रति प्राप्त हुई है। इस जीडी के अनुसार उप निरीक्षक भारत कुमार चौधरी और अन्य ने थाना शिवपुर में दर्ज मुकदमा संख्या 383/2024 के अभियुक्त बाबा संजय कुमार सिंह को गिरफ्तार कर थाने में दाखिल किया। अमिताभ ठाकुर ने कहा कि उन्हें दी गई जानकारी के अनुसार बाद में बाबा संजय कुमार सिंह को मात्र पूछताछ के लिए थाने लाने की बात लिख कर थाने से छोड़ दिया गया। संभवत इसके लिए जनरल डायरी में भी हेर फेर की गई। अमिताभ ठाकुर ने एक गंभीर अपराध के आरोपित को थाने से छोड़े जाने और जनरल डायरी में फेरबदल करने के आरोपों को अत्यंत गंभीर बताते हुए तत्काल प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच करते हुए कार्रवाई की मांग की है। पूर्व आईपीएस ने अपने कथन के समर्थन में सारनाथ के कथित जनरल डायरी की प्रति भी भेजी है।

गौरतलब है कि पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर अक्सर सवाल उठाते रहते हैं। रह-रहकर वह कभी थाने तो कभी डीसीपी कार्यालय की कथित वसूली लिस्ट जैसे मामले उठाकर पुलिस महकमे में हलचल पैदा करते रहते हैं। इससे पहले भी वह बनारस और आसपास के जिलों के कई मामले उठा चुके हैं, जिससे खलबली मचती रहती है।