{"vars":{"id": "125128:4947"}}

वाराणसी : घर से सब्जी लेने निकली किशोरी चार दिन से लापता, परिवारवाले परेशान 

मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के एक गांव की रहनेवाली है किशोरी, काफी तलाश के बाद भी नही मिली

 

पिता ने थाने में दर्ज कराई गुमशुदगी, अनहोनी की आशंका 

वाराणसी, भदैनी मिरर।  मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के एक गांव की 17 वर्षीया किशोरी पिछले चार दिनों से लापता है। परिजनों के अनुसार किशोरी चार दिन पूर्व घर से सब्जी लेने की बात कहकर घर से निकली थी, लेकिन देर शाम तक वह घर नहीं लौटी। काफी देर इंतजार के बाद जब परिवार ने उसकी खोजबीन शुरू की। उसकी कोई जानकारी न मिलने पर परिजनों ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई है। 

किशोरी के पिता ने बताया कि उन्होंने रिश्तेदारों, पड़ोसियों और आसपास के गांवों में हर संभव तलाश की। लेकिन बेटी का कहीं कोई सुराग नहीं मिला। उन्होंने अपहरण की आशंका जताई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि सर्विलांस और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की मदद से भी जांच की जा रही है। इस घटना के बाद से परिजन परेशान है। अनहोनी की आशंका से वह सहमे हुए हैं।