{"vars":{"id": "125128:4947"}}

Varanasi :  आईटीआई कॉलेज में 26 मेधावियों को बांटा गया टैबलेट

 

वाराणसी, भदैनी मिरर। काशी की धरती हमेशा से शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी रही है, और यहां के शिक्षण संस्थान लगातार प्रतिभाशाली छात्रों को आगे बढ़ने के अवसर दे रहे हैं। इसी क्रम में इंद्रपुर, शिवपुर स्थित मंजू श्रीवास्तव प्राइवेट आईटीआई कॉलेज में टैबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के तहत कॉलेज के 26 मेधावी छात्रों को आगे की पढ़ाई और डिजिटल लर्निंग को प्रोत्साहित करने के लिए टैबलेट दिए गए। यह कार्यक्रम सरकार की तकनीकी सशक्तिकरण योजना के तहत आयोजित किया गया, जिससे छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा और तकनीकी संसाधनों से जोड़ा जा सके।

इस मौके पर पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के नोडल जिला कल्याण अधिकारी कार्यक्रम के पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित रहे। साथ ही मुख्य अतिथि के रूप में शिवपुर वार्ड के सभासद बलिराम प्रसाद कन्नौजिया, कॉलेज प्रबंधक अखिलेश श्रीवास्तव, अध्यक्ष रवि कुमार तिवारी, कार्यपालक अजीत कुमार, सत्येंद्र सिंह और राहुल सेठ मौजूद रहे।

कॉलेज के छात्रों और शिक्षकों ने इस पहल का स्वागत किया और इसे छात्रों के उज्जवल भविष्य की दिशा में एक सकारात्मक कदम बताया।