{"vars":{"id": "125128:4947"}}

वाराणसी: संदिग्ध परिस्थिति में छात्र की गोली लगने से मौत

इंटर का छात्र बताया गया है हेमंत सिंह, मकान के पार्किंग के बंद एसी कमरे में हुई सनसनीखेज वारदात

 

कनपटी में पिस्तौल सटाकर मारी गई है गोली

बीएचयू ट्रामा सेंटर में चिकित्सकों ने किया मृत घोषित

वाराणसी, भदैनी मिरर। शिवपुर थाना क्षेत्र के चांदमारी चौकी अंतर्गत खुशहाल नगर ज्ञानदीप स्कूल के पास घर के पास पार्किंग में बने एसी कमरे में मंगलवार की दोपहर संदिग्ध हालात में गोली लगने से छात्र की मौत हो गई। मृत छात्र ज्ञानदीप स्कूल के ही इंटर का छात्र था। इसी साल उसने इंटर की परीक्षा दी थी उसका नाम हेमंत सिंह बताया जा रहा है। उसके कनपटी में गोली लगी है। बताया गया है कि घटना से पहले छात्र हेमंत को स्कूल के प्रिंसिपल ने फोन कर बुलाया था। इसके बाद यह घटना हुई।

दोस्त घायल हेमंत को लेकर पहुंचे थे अस्पताल

जानकारी के अनुसार स्कूल के डिप्टी डायरेक्टर के घर की पार्किंग में गोली चलने की सूचना से सनसनी फैल गई। गोली चलने की आवाज सुनकर छात्र के दोस्त मौके पर पहुंचे तो लहूलुहान हालत में छात्र घायल पड़ा था। आनन-फानन में दोस्त घायल छात्र को लेकर मलदहिया स्थित निजी अस्पताल पहुंचे। उसकी हालत चिंताजनक देख चिकित्सक ने उसे बीएचयू ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। आनन-फानन में उसे ट्रामा सेंटर ले जाया गया। वहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

फोरेंसिक टीम ने मौके से जुटाए साक्ष्य

सूचना पर डीसीपी वरूणा जोन प्रमोद कुमार समेत अन्य अधिकारी और फोरेंसिंक टीम पहुंची। फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य और सीसीटीवी कैमरों के डीबीआर को कब्जे में लिया है। डीसीपी ने बताया कि छात्र के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। घटना बंद कमरे में हुई है। कैमरे बाहर लगे हुए हैं। मामले की जांच की जा रही है। 

चाचा ने कहा-भतीजे को प्रिंसिपल ने फोन कर बुलाया था

उधर, सूचना पर पहुंचे मृत छात्र हेमंत सिंह के चाचा और सिविल इंजीनियर अवधेश सिंह ने मीडिया को बताया कि दोपहर करीब डेढ़ बजे हेमंत घर में खाना खा रहा था। उसी समय उसके पिं्रसिपल का फोन आया। इसके बाद हेमंत अपने पिता की बाइक लेकर पिं्रसिपल से मिलने पहुंचा। वहां डिप्टी डायरेक्टर के कमरे में छात्र गया था और उसके दो दोस्त बाहर खड़े थे। इतने में कमरे में गोली चली तो दोस्त अंदर गये। देखा कि हेमंत लहूलुहान पड़ा था। आनन-फानन में दोस्त उसे लेकर मलदहिया स्थित निजी अस्पताल ले गये। चाचा का आरोप है कि डिप्टी डायरेक्टर के लाइसेंसी बंदूक से यह घटना हुई है।