{"vars":{"id": "125128:4947"}}

Varanasi : सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने BJP पर लगाया मिल्कीपुर से वोट चोरी का आरोप, अग्निवीर योजना पर युवाओं से किया ये वादा 

 

वाराणसी, भदैनी मिरर। अयोध्या से सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने वाराणसी में मीडिया से बातचीत के दैरान बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि वोट की चोरी मिल्कीपुर से हुई, जो मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की धरती है। यहां से मैं विधायक रहा हूँ। जब देवतुल्य अयोध्या की जनता ने मुझे सांसद बनाया तो वह सीट खाली हो गई। उसी पर मेरे बेटे अजीत प्रसाद को अखिलेश यादव जी ने समाजवादी पार्टी का उम्मीदवार बनाया था। वह जीत निश्चित थी, लेकिन वहां लोकतंत्र के इतिहास में एक काला अध्याय लिखा गया। यह शुरुआत अयोध्या जनपद के मिल्कीपुर से हुई वोट की डकैती से हुई।

उन्होंने कहा कि प्रभु श्रीराम की कृपा से मैं सांसद बना। बीजेपी ने नारा दिया था कि "हम राम को लाएंगे", लेकिन वास्तव में जनता ने राम (अवधेश प्रसाद) को संसद तक पहुंचाया है। श्रीराम की कृपा से ही सब संभव हुआ है।

प्रधानमंत्री की मां पर की गई टिप्पणी पर कहा

वहीं प्रधानमंत्री की मां पर कांग्रेस द्वारा बिहार में की गई विवादित टिप्पणी पर उन्होंने कहा, कि मां, मां होती है। किसी की भी मां को गाली देना गलत है। हर किसी की मां का सम्मान होना चाहिए।

रामभद्राचार्य के बयान पर प्रतिक्रिया

रामभद्राचार्य के इस्लाम में महिलाओं को "यूज एंड थ्रो" वाले बनयान पर उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि भारत में महिलाओं का सम्मान होता है और यहां नारियों की पूजा की जाती है। उन्होंने साफ कहा कि रामभद्राचार्य की यह उनकी व्यक्तिगत सोच हो सकती है, लेकिन वे इस पर कोई खास टिप्पणी नहीं करना चाहते।

भारत-पाकिस्तान मैच पर बोले सांसद

भारत-पाक क्रिकेट मैच पर सांसद ने कहा कि असल में पूरे देश की भावना थी कि यह मुकाबला नहीं होना चाहिए था। लेकिन जब मैच हुआ तो भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान को हराकर और उनसे हाथ न मिलाकर देश का मान-सम्मान कई गुना बढ़ा दिया। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों ने यह साबित कर दिया कि भारत हमेशा गर्व से सिर ऊंचा रखेगा।

अग्निवीर योजना पर वादा

सूर्यकुमार यादव द्वारा भारतीय सेना को जीत समर्पित करने पर सांसद ने कहा कि सेना का सम्मान सबसे ऊपर है। उन्होंने वादा किया कि अगर समाजवादी पार्टी की सरकार बनती है तो 24 घंटे के भीतर अग्निवीर योजना को खत्म कर दिया जाएगा और पुरानी सेना भर्ती प्रक्रिया को फिर से लागू किया जाएगा।