{"vars":{"id": "125128:4947"}}

वाराणसी : हिंदू युवती का धर्मांतरण कराकर शादी करनेवाला सीतापुर का ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार

सीतापुर का रहनेवाला है नसीम, अजय बनकर मिर्जामुराद की युवती से  इंस्टाग्राम पर कर ली थी दोस्ती

 

शादीशुदा होते हुए झूठ बोलकर कर ली शादी, फिर कर रहा था प्रताड़ित

मिर्जामुराद, भदैनी मिरर। वाराणसी के मिर्जामुराद में धर्मपरिवर्तन का मामला सामने आया है। क्षेत्र के एक गांव की हिन्दू युवती को मुस्लिम धर्म का नसीम नामक युवक ने लगभग तीन महीने पहले इंस्टाग्राम पर अजय बन पहले प्रेम जाल में फंसाया फिर भगाकर शादी कर लिया। इस संबंध में युवती की मां की तहरीर पर आरोपित युवक के खिलाफ लगभग 3 महीने पहले मुकदमा दर्ज हुआ था। इधर, बुधवार को पुलिस धर्मांतरण और रेप समेत विभिन्न धाराओं के आरोपित युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। नसीम पेशे से ट्रक ड्राइवर है। वह पहले से शादीशुदा था। इसके बावजूद उसने हिंदू युवती को धोखा दिया। पूछताछ में यह भी पता चला कि शादी के बाद वह युवती को प्रताड़ित कर रहा था।

जानकारी के अनुसार नसीम सीतापुर जिले के खैराबाद थाना क्षेत्र के पंडित पुरवा गांव का निवासी और शादीशुदा है। उसने इंस्टाग्राम पर अजय नाम की आईडी से मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती से बातकर उसे प्रेम जाल में फसा लिया। दोनों में बातचीत होती रही। करीब तीन माह पहले वह युवती को भगा ले गया और धर्म परिवर्तन कराकर शादी कर ली। इस दौरान युवती की मां ने थाने में तहरीर दे दी थी। पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपित और युवती की तलाश कर रही थी। बुधवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नसीम को मेहंदीगंज अंडरपास के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने युवती को बरामद कर लिया है और उसका मेडिकल कराया।

युवती को मजिस्ट्रेटी बयान के लिए भेजा गया है। युवती का आरोप है कि नसीम आयेदिन उसे प्रताड़ित करता था। पुलिस ने उसका मोबाइल अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने बताया कि नसीम पेशे से ट्रक ड्राइवर है। उसने युवती को धोखा दिया। अपने को हिंदू बताकर शादी इसलिए किया कि शादी के बाद यदि बच्चे हो गये तो युवती उसे छोड़ नही पायेगी। उसे गिरफ्तार करनेवाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार पाण्डेय, एसआई अविनाश कुमार सिह, हेड कांस्टेबल दयाराम यादव, कांस्टेबल रामाश्रय सरोज रहे।