Varanasi : कांवड़ यात्रा मार्ग के दुकादारों को लगाना होगा नेम प्लेट, 1500 जवान 24 घंटे रहेंगे तैनात
गुड़िया बॉर्डर से मोहनसराय तक बनेगी डेडिकेटेड लेन, बिना पुलिस सत्यापन के नहीं लगा सकेंगे शिविर
वाराणसी, भदैनी मिरर। श्रावण मास की शुरुआत के साथ काशी नगरी कांवड़ यात्रा के रंग में रंगने लगी है। श्रद्धालुओं की भारी संख्या को देखते हुए पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर कई बड़े निर्देश जारी किए हैं। सोमवार को उन्होंने स्वयं कांवड़ मार्गों का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कावंड़ियों के सुविधा हेतु शिविर के लिए चिन्हित किये जा रहे है स्थान को भी देखा, जहां अल्पाहार, पेयजल, फर्स्ट-एड आदि मूलभूत सुविधाएं रहेंगी। कावड़ यात्रा मार्ग पर पुलिस की अस्थाई चौकी बनेगी जहाँ पुलिस की स्थाई ड्यूटी रहेगी। कावंड़ियों की सुरक्षा ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों के लिए कावड़ मार्ग के आस पास ही रुकने का प्रबंध होगा, 24 घण्टे पुलिसकर्मी एलर्ट-मोड पर रहेंगे। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि मानसून तथा नदी के बढ़ते जलस्तर के दृष्टिगत बैरिकेटिंग होगी। डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स 24 घंटे तैनात रहेगी, स्थानीय गोताखोरों से भी सहयोग लिया जाएगा। पुलिस कमिश्नर ने साफ़ कहा कि मार्ग पर पड़ने वाले दुकानों के मालिक अपने स्पष्ट नाम का बोर्ड तथा खाद्य पदार्थों के दर की सूची लगायेंगे।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था:
- 1500 पुलिसकर्मी 24 घंटे ड्यूटी पर तैनात रहेंगे।
- 10 क्विक रिस्पॉन्स टीम (QRT) लगातार एक्टिव रहेंगी।
- 200 CCTV कैमरे और 8 ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाएगी।
- 20 बाइक पेट्रोलिंग दस्ते कांवड़ मार्गों पर लगातार गश्त करेंगे।
- 10 अस्थायी पुलिस चौकियां बनाई जाएंगी।
कांवड़ियों के लिए विशेष इंतजाम:
- गुड़िया बॉर्डर से मोहनसराय तक और शहर में प्रवेश मार्गों पर डेडिकेटेड लेन बनाई जाएगी।
- शिविरों में अल्पाहार, पेयजल, फर्स्ट-एड जैसी सुविधाएं रहेंगी।
- कांवड़ रूट पर नहीं चलेगा सामान्य ट्रैफिक, ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू रहेगा।
तकनीकी और निगरानी के इंतजाम:
- सभी शिविर संचालकों को सीसीटीवी और वॉलंटियर्स रखने का निर्देश।
- ड्रोन और AI आधारित सोशल मीडिया मॉनिटरिंग से अफवाहों पर कड़ी नजर।
- IP कैमरों से 24 घंटे लाइव निगरानी की व्यवस्था।
मानवता और सेवा भाव की अपील
- पुलिस कमिश्नर ने निर्देश दिए हैं कि सभी पुलिसकर्मी सेवा भाव और सौहार्द से अपनी ड्यूटी निभाएं।
- महिला कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए महिला पुलिस बल तैनात होगा।
- डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स, गोताखोर, और स्थानीय सुरक्षा बल भी रहेंगे तैयार।
- बिजली, पेयजल, PWD, नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर व्यवस्थित संचालन के निर्देश।
- ट्रांसफार्मर, बिजली के तार, जीर्ण खंभों और पेड़ों की पहचान कर समय रहते सुरक्षा सुनिश्चित करने की योजना।