वाराणसी : शिव सेना ने बाबरी विध्वंस की बरसी पर मनाया ’विजय दिवस, लिया ज्ञानवापी मुक्ति का संकल्प
मुर्शीदाबाद में बाबरी की तर्ज पर रखी गई बाबरी मस्जिद की नींव उखाड़ेंगे शिव सैनिक
वाराणसी, भदैनी मिरर। बाबरी मस्जिद विध्वंस की बरसी छह दिसम्बर शनिवार को शिव सैनिकों ने अर्दली बाजार स्थित महावीर मंदिर परिसर में विजय दिवस मनाया। हवन कुंड में आहुति देकर ज्ञानवापी मस्जिद मुक्ति का संकल्प लिया। गौरतलब है कि आज ही के दिन पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में निलंबित टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर ने बाबरी मस्जिद की तर्ज पर नई मस्जिद की आधारशिला रखी। शिवसैनिकों ने कहाकि हमारे लोगों ने बाबरी मस्जिद को ध्वस्त किया। अब हम मुर्शीदाबाद में बननेवाले मस्जिद की नींव और उनकी सोच को भी उखाडेंगे।
आपको बता दें कि छह दिसम्बर 1092 को अयोध्या में विवादित मस्जिद को ध्वस्त कर दिया गया था। इसके बाद वहां भव्य राममंदिर आज बनकर तैयार है। शिवसेना इसका श्रेय लेती आ रही है। विजय दिवस पर शिवसैनिकों ने कहाकि अयोध्या में कार सेवकों ने प्राणों की आहुति दी थी। विजय दिवस मनाने के साथ ही उन कार सेवकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। शिवसेना के मंडल प्रभारी अजय चौबे ने कहाकि बाबर आततायी था और उसके नाम पर मस्जिद बनानेवालों को उसी श्रेणी का माना जायेगा।
इसलिए हमारी अपील है कि टीएमसी के निलम्बित विधायक ऐसा न करे। यदि वह नही मानते हैं तो शिवसैनिक मुर्शीदाबाद कूच कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि विजय दिवस के साथ शिवसैनिकों ने ज्ञानवापी मुक्ति का भी संकल्प लिया है। शिवसैनिक ज्ञानवापी को मुक्त कराकर ही दम लेंगे। विजय दिवस कार्यक्रम में भवानी सेना की महिलाओं ने भी भाग लिया। इस मौके पर उन्होंने सुंदरकांड का पाठ किया। हवन-पूजन वैदिक ब्राह्मणों ने सम्पन्न कराया।
रिपोर्ट-वीरेंद्र कुमार