{"vars":{"id": "125128:4947"}}

वाराणसी: दुर्गाकुंड नवाबगंज में 20 दिन से सीवर ओवरफ्लो, जलकल विभाग की लापरवाही से लोग परेशान

वार्ड नंबर 25 दुर्गाकुंड मोहल्ला नवाबगंज में गंभीर सीवर समस्या, 20 दिनों से लगातार ओवरफ्लो
 

 

वाराणसी। नगर निगम सीमा क्षेत्र के वार्ड नंबर 25 दुर्गाकुंड मोहल्ला नवाबगंज के लोग पिछले 20 दिनों से सीवर ओवरफ्लो की गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं। सड़क और गलियों में फैली गंदगी से लोगों का जीना दूभर हो गया है। पूर्व पार्षद अनिल शर्मा  का कहना है कि जलकल विभाग में कई बार शिकायत करने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो रहा।


जलकल विभाग पर लापरवाही का आरोप

स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि जब वे जलकल विभाग के पास शिकायत लेकर पहुंचे तो सुपरवाइजर ने गैरजिम्मेदाराना रवैया अपनाते हुए कहा – “जब आदमी खाली होंगे तब काम होगा।” इससे नाराजगी और ज्यादा बढ़ गई है।


सीवर ओवरफ्लो के कारण गंदा पानी मोहल्ले की गलियों में भर गया है, जिससे न केवल बदबू और गंदगी फैल रही है, बल्कि मच्छर और बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है। बच्चे और बुजुर्ग सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। आवागमन में भी दिक्कत हो रही है क्योंकि गलियों में पानी जमा होने से लोगों को अपने घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है।