{"vars":{"id": "125128:4947"}}

वाराणसी : शादी का झांसा देकर दो साल किया शोषण, सात के खिलाफ मुकदमा

शादी से इनकार करने पर मां और भाई के साथ युवती पहुंची थाने

 

मिर्जामुराद और रोहनिया थाना क्षेत्र के रहनेवाले हैं प्रेमी

वाराणसी, भदैनी मिरर। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर एक युवती का शारीरिक शोषण के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपित युवक समेत सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस मामले में पीड़ित युवती ने थाने में तहरीर दी थी। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है। आरोप है कि युवक ने शादी का वादा कर उसके साथ दो साल तक शारीरिक शोषण किया। जब बात शादी की आई तो मुकर गया।

आरोपित युवक रोहनिया थाना क्षेत्र का रहनेवाला है। मिर्जामुराद में उसके मामा का घर है, इसलिए वह वहां अक्सर आया-जाया करता था। दो साल पहले उसकी जान पहचान क्षेत्र की युवती से हुई। इसके बाद दोनों के प्रेम सम्बंध प्रगाढ़ हुए। इस दौरान युवक ने शादी का वादा कर उसके साथ शारीरिक सम्बंध बनाए। बाद में जब युवती ने शादी की बात की हाते युवक टालमटोल करने लगा। इसके बाद शादी से इनकार कर दिया। आरोप है कि युवती जब विरोध करने लगी तो युवक के परिजनों ने चुप रहने और समझौते का दबाव बनाया। कहीं से मामला सुलझता नही दिखा तो सोमवार को युवती अपनी मां और भाई को लेकर थाने पहुंची।

थाना प्रभारी को पूरे प्रकरण की जानकारी देने के बाद तहरीर दे दी। पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया है। मामले को लेकर दोनों पक्षों की पंचायत भी हुई लेकिन कोई ठोस नतीजा नही निकल सका। पुलिस इस मामले में साक्ष्य जुटा रही है। छात्रा का मेडिकल कराया जा रहा है। पुलिस को इस प्रकरण में समझौते के आसार नही दिखे। अब वह कानूनी कार्रवाई करेगी।