{"vars":{"id": "125128:4947"}}

वाराणसी: विदेशी नागरिक से रोबोटिक सर्जरी के नाम पर 11.35 लाख की वसूली, अस्पताल पर कार्रवाई की मांग

तुर्कमेनिस्तान के नागरिक ने पुलिस आयुक्त से लगाई गुहार, आरोप - अस्पताल ने बिना रोबोटिक सर्जरी किए वसूले लाखों रुपये

 
वाराणसी। तुर्कमेनिस्तान के नागरिक मुहम्मेतगुली अन्नागुलीयेव ने चितईपुर स्थित निजी हॉस्पिटल पर अंगुली की रोबोटिक सर्जरी के नाम पर 11.35 लाख रुपये वसूलने का गंभीर आरोप लगाया है। विदेशी नागरिक ने बुधवार को पुलिस आयुक्त से शिकायत कर अस्पताल प्रशासन के खिलाफ सख्त कार्रवाई और पैसे की वापसी की मांग की है।
जानकारी के अनुसार, 20 मार्च 2025 को मध्य प्रदेश निवासी सूर्या प्रकाश नारायण नाम के व्यक्ति ने मुहम्मेतगुली से व्हाट्सएप के जरिए संपर्क किया और खुद को चितईपुर स्थित निजी अस्पताल का प्रतिनिधि बताया। उसने विदेशी नागरिक को बताया कि उसकी बाएं हाथ की अंगुली की रोबोटिक सर्जरी वाराणसी में कराई जा सकती है।
सूर्या प्रकाश ने उपचार के नाम पर 20 हजार अमेरिकी डॉलर (लगभग 11.35 लाख रुपये) अस्पताल को भेजने को कहा, जिसमें से 2 हजार डॉलर यात्रा खर्च के लिए लिए गए। वीजा मिलने के बाद मुहम्मेतगुली 29 मई 2025 को वाराणसी पहुंचा। यहां आने पर उसे बताया गया कि रोबोटिक सर्जरी संभव नहीं है, और उसकी जगह अन्य प्रकार की सर्जरी की गई।
पीड़ित का आरोप है कि सर्जरी के बाद भी अंतिम बिल नहीं दिया गया और जब वह अपने देश लौट गया तो उसे पता चला कि अस्पताल ने 6,35,400 रुपये सूर्या प्रकाश नारायण के खाते में ट्रांसफर किए, जबकि 5 लाख रुपये नकद दिए गए और 70,600 रुपये टीडीएस के नाम पर काटे गए।
इस पूरे मामले में पीड़ित ने इसे धोखाधड़ी और आर्थिक शोषण बताते हुए पुलिस से न्याय की मांग की है।मंडुवाडीह इंस्पेक्टर अजय राज वर्मा ने बताया कि पूरे मामले की जांच कराई जा रही है।
वहीं, सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी ने कहा कि यह पुलिस का मामला है, लेकिन विभागीय स्तर पर विदेशी नागरिक को हरसंभव मदद प्रदान की जाएगी।