Varanasi: पुलिस लाइन्स में शुरू हुई गणतंत्र दिवस की तैयारियां, परेड में पुलिस की 12 टोलियां होंगी शामिल
पुलिस लाइन का निरीक्षण कर पुलिस कमिश्नर ने लिया जायजा, बिना अनुमति बाहरी प्रवेश पर रोक
रिपोर्ट - वीरेंद्र पटेल
वाराणसी, भदैनी मिरर। गणतंत्र दिवस समारोह को गरिमापूर्ण, सुव्यवस्थित और समयबद्ध ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल ने गुरुवार को पुलिस लाइन का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रिजर्व पुलिस लाइन परिसर में मौजूद सभी व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान पुलिस आयुक्त ने कहा कि पुलिस लाइन में अनुशासन और स्वच्छता सर्वोपरि है, इसलिए समय-समय पर औचक निरीक्षण किए जाते हैं। उन्होंने पुलिस कर्मियों के आवासीय परिसर, बैरकों और आसपास के क्षेत्रों में साफ-सफाई की स्थिति का जायजा लिया।
स्वच्छता और रहन-सहन पर सख्त निर्देश
पुलिस आयुक्त ने पुलिस कर्मियों के बैरकों का औचक निरीक्षण करते हुए स्वच्छता, रहन-सहन की स्थिति और मूलभूत सुविधाओं का मूल्यांकन किया। उन्होंने नियमित साफ-सफाई, कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था, स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण बनाए रखने के लिए कड़े निर्देश दिए।
इसके साथ ही पुलिस कर्मियों के आवासों का निरीक्षण कर छज्जा, बारजा, छत और दीवारों सहित पूरे परिसर की प्रभावी सफाई सुनिश्चित करने को कहा।
सुरक्षा व्यवस्था होगी और मजबूत
निरीक्षण के दौरान पुलिस आयुक्त ने पुलिस लाइन परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने स्पष्ट किया कि- बिना अनुमति बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। पहचान सत्यापन की प्रक्रिया सख्ती से लागू होगी। आगंतुक रजिस्टर को अद्यतन रखा जाएगा। परिसर की निगरानी व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ की जाएगी।
निर्माण व मरम्मत कार्यों की समीक्षा
पुलिस आयुक्त ने चल रहे निर्माण और मरम्मत कार्यों की भी समीक्षा की। संबंधित विभागों को निर्देश दिया गया कि- कार्यस्थल पर गंदगी न फैलाई जाए।
सुरक्षा मानकों का पालन किया जाए। निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध तरीके से पूरे हों।
इसके साथ ही नगर निगम, विद्युत विभाग और जलकल विभाग से समन्वय स्थापित कर लंबित कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए।
गणतंत्र दिवस की तैयारियां तेज
पुलिस आयुक्त ने गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर अधिकारियों से फीडबैक लिया। उन्होंने बताया कि-परेड ग्राउंड को हरा-भरा और सुव्यवस्थित किया जा रहा है। गणतंत्र दिवस पर 12 पुलिस टोलियां परेड में शामिल होंगी। इसके साथ विभिन्न स्कूल के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। समारोह पूरे धूमधाम और गरिमा के साथ मनाया जाएगा।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी तैयारियां समय से पूरी कर ली जाएं ताकि किसी भी स्तर पर कोई कमी न रहे।
निरीक्षण के दौरान पुलिस उपायुक्त लाइन प्रमोद कुमार, सहायक पुलिस आयुक्त लाइन डॉ. ईशान सोनी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।