{"vars":{"id": "125128:4947"}}

Varanasi: होटल में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़, ग्राहक को संतुष्टि के बाद बुलाते थे होटल

9 महिलाएं सहित 18 लोग अरेस्ट, डीसीपी क्राइम को मिली थी गुप्त सूचना

 

वाराणसी, भदैनी मिरर। काशी को कलंकित कर देह व्यापार चलाने वाले मनबढ़ मानने को तैयार नहीं है। पुलिस की लगातार कार्रवाई के बाद वह अपना तरीका बदल दिए है। एसओजी-2 की लगातार कार्रवाई के बाद भी इस गोरखधंधे में लिप्त मनबढ़ तरीका बदल दिए है। डीसीपी ने गुप्त सूचना के आधार पर चितईपुर में छापेमारी की। मौके से इस धंधे में शामिल 9 महिलाएं, 2 पुरुष ग्राहक, 5 पुरुष होटल मैनेजर व स्टाफ और 1 भवन स्वामी को मौके से अरेस्ट किया है।

डीसीपी क्राइम सरवणन टी को गुप्त सूचना मिलने के बाद एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार के नेतृत्व में एसओजी 2 के जवानों ने देह व्यापार के अड्डे पर रेड डाली थी। पुलिस को होटल के अंदर से यूज्ड, अनयूज्ड कंडोम, गर्भ निरोधक दवाई, 81500 रूपये नगद व क्यूआर कोड मिला है।
गिरफ्तार लोगों में नितिन केसरवानी निवासी नेवादा (कौशाम्बी) हाल पता- शुभव बिहार (विलासपुर) छत्तीसगढ,
अंकित चौहान निवासी- भरोता (कोतवाली) मिर्जापुर, दिनेश चौहान निवासी- सैयदराजा खास (सैयदराजा) चंदौली, सिद्धार्थ सिंह निवासी- भक्ति नगर (पाण्डेयपुर) थाना कैण्ट, दीपक कुमार निवासी - बहोरीपुर (रूदौली ) फैजाबाद, 
रोहित कुमार निवासी - सुहवलपुर (सुहवलपुर) गाजीपुर, रामआशीष कुमार निवासी - बरसौना (फतेहपुर) गया बिहार, राकेश कुमार मिश्रा निवासी - इन्दिरा नगर (चितईपुर) वाराणसी, अभिषेक सिंह निवासी- बलिया कला (शिकारगंज) चकिया चंदौली शामिल है।
डीसीपी क्राइम के अनुसार यह गिरोह बड़ी ही चालाकी से यह धंधा चला रहा था। ग्राहकों को पहले किसी अन्य स्थान पर बुलाकर पूरी संतुष्टि करने के बाद ही देह व्यापार से जुड़े लोग ग्राहक को होटल पर ले जाते थे और लड़कियां मुहैया कराई जाती थी। डीसीपी क्राइम के अनुसार होटल मालिक के बारे में जानकारी की जा रही है, उसकी संलिप्तता मिली तो उसके खिलाफ भी एक्शन होगा।