{"vars":{"id": "125128:4947"}}

PM Modi in Varanasi: प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे वाराणसी एयरपोर्ट, मेहंदीगंज जनसभा स्थल के लिए हुए रवाना

 

वाराणसी। उत्तर प्रदेश सरकार के आठ वर्ष पूरे होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर पहुंचे है। सुबह करीब 10:30 बजे पीएम मोदी बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंच चुके है। यहां प्रधानमंत्री का स्वागत मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा, पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल, जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने अधिकारियों से वाराणसी के विकास कार्यों समेत विभिन्न मुद्दों पर गहन चर्चा की। एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री हेलिकॉप्टर से सीधे सभा स्थल मेहंदीगंज के लिए रवाना हो गए।

 

करीब ढाई घंटे के इस प्रवास में प्रधानमंत्री मोदी ने 3884.18 करोड़ रुपये की कुल 44 विकास योजनाओं की सौगात काशी को देंगे। इनमें 1629.13 करोड़ रुपये की 19 परियोजनाओं का उद्घाटन और 2255.05 करोड़ रुपये की 25 नई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने बनास (अमूल) डेयरी से जुड़े राज्य के लाखों डेयरी किसानों को 106 करोड़ रुपये का बोनस भी देंगे।

इसके बाद पीएम मेंहदीगंज में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री तीन जीआई टैग प्राप्त उत्पादों के प्रमाणपत्र सौंपेगे और 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान वय वंदना कार्ड वितरित करेंगे।

लोकार्पण की प्रमुख योजनाएं

प्रधानमंत्री द्वारा जिन परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, उनमें शामिल हैं:

130 ग्रामीण पेयजल योजनाएं

100 नए आंगनबाड़ी केंद्र

356 पुस्तकालय

पिंडरा में पॉलिटेक्निक कॉलेज और

एक डिग्री कॉलेज

शास्त्री घाट पर पर्यटन विकास कार्य,

रेलवे व वीडीए द्वारा शहरी सौंदर्यीकरण,

पुलिस लाइन में ट्रांजिट हॉस्टल

रामनगर में नई बैरक का निर्माण

शिलान्यास की महत्वपूर्ण परियोजनाएं

 

प्रधानमंत्री मोदी ने कई नई योजनाओं की नींव रखेंगे, जिनमें प्रमुख हैं:

15 नवीन विद्युत उपकेंद्र

1500 किमी लंबी नई विद्युत लाइनें

220 केवी का पावर सबस्टेशन (चौकाघाट के पास)

वाराणसी एयरपोर्ट विस्तार हेतु अंडरग्राउंड सुरंग निर्माण

शिवपुर और यूपी कॉलेज में स्टेडियम का निर्माण

इस विशेष अवसर पर गुजरात विधानसभा अध्यक्ष और बनास डेयरी के चेयरमैन शंकर भाई चौधरी भी मंच पर मौजूद रहेंगे।