{"vars":{"id": "125128:4947"}}

वाराणसी पुलिस ने तैयार की 10 माफिया और 10 भूमाफिया को 6 माह में सजा दिलाने की रणनीति 

पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने अभियोजन अधिकारियों संग की बैठक, प्रभावी पैरवी और न्यायिक प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने पर दिया जोर

 
वाराणसी, भदैनी मिरर। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने मंगलवार को कमिश्नरेट सभागार में शासकीय अधिवक्ताओं और अभियोजन अधिकारियों की बैठक आयोजित की। इस बैठक में न्यायिक प्रक्रिया को पारदर्शी, प्रभावी और समयबद्ध बनाने पर गंभीर चर्चा हुई। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 10 माफिया और 10 भू-माफिया के मामलों को प्राथमिकता देते हुए छह माह के भीतर सजा दिलाई जाएगी।
पुलिस आयुक्त ने निर्देश दिया कि अभियोजन अधिकारियों द्वारा प्रभावी पैरवी सुनिश्चित की जाए। हर एडीजीसी (क्रिमिनल) को उनके प्रदर्शन के आधार पर रैंक दी जाएगी और हर महीने तीन श्रेष्ठ अभियोजकों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस माह हत्या और पॉक्सो एक्ट मामलों में प्रभावी पैरवी करने वाले पांच अभियोजकों को सम्मानित किया जाएगा।
इस बैठक में सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से अधिकतम मामलों का निस्तारण, पुलिस और अभियोजन के बीच समन्वय, गवाहों की उपस्थिति सुनिश्चित करना और लंबित मामलों की समीक्षा को प्रमुख एजेंडा बनाया गया।
पुलिस आयुक्त ने बताया कि गंभीर अपराधों जैसे हत्या, बलात्कार, पॉक्सो, डकैती, लूट, SC/ST और NDPS के मामलों में विशेष सतर्कता बरती जाएगी और उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी। सभी निस्तारित मामलों की जानकारी समयबद्ध ढंग से सीएम डैशबोर्ड पर अपलोड की जाएगी।
इस बैठक में अपर पुलिस आयुक्त शिवहरी मिणा, पुलिस उपायुक्त प्रमोद कुमार, सरवणन टी., एडीसीपी वैभव बांगर, संयुक्त निदेशक अभियोजन हरिप्रकाश शुक्ला समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।