{"vars":{"id": "125128:4947"}}

न्यू ईयर सेलिब्रेशन से पहले वाराणसी पुलिस अलर्ट, होटलों में सुरक्षा जांच तेज

31 दिसंबर और 1 जनवरी को लेकर कैंट थाना क्षेत्र के प्रमुख होटलों में पुलिस ने की सघन जांच, डॉग स्क्वॉड के साथ चलाया अभियान
 

 

वाराणसी,भदैनी मिरर। नए साल के जश्न को शांतिपूर्ण और सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से वाराणसी पुलिस ने सुरक्षा तैयारियों को और कड़ा कर दिया है। 31 दिसंबर 2025 और 1 जनवरी 2026 को होने वाले न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर पुलिस ने कैंट थाना क्षेत्र के सभी प्रमुख होटलों में सघन सुरक्षा जांच अभियान चलाया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान होटलों के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की कार्यप्रणाली की बारीकी से जांच की गई, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत नजर रखी जा सके। इसके साथ ही डॉग स्क्वॉड की मदद से गहन चेकिंग अभियान भी चलाया गया।

होटल प्रबंधकों को सख्त निर्देश

सुरक्षा जांच के दौरान होटल प्रबंधकों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि यदि न्यू ईयर पार्टी के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था, कानून व्यवस्था में बाधा या नियमों का उल्लंघन होता है, तो इसके लिए संबंधित होटल प्रबंधन की जिम्मेदारी तय की जाएगी।

न्यू ईयर पार्टी के लिए नियम तय

पुलिस ने बताया कि रात में होने वाली पार्टियों को लेकर होटलों ने सीमित संख्या में टिकट जारी किए हैं। सुरक्षा के दृष्टिगत ‘कपल एंट्री’ को प्राथमिकता दी गई है, जबकि ‘स्टैग एंट्री’ (अकेले प्रवेश) पर प्रतिबंध रहेगा।

शहर भर में पुलिस की तैनाती

न्यू ईयर के दौरान शहर के सभी प्रमुख चौराहों, होटल क्षेत्रों और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर वर्दीधारी के साथ-साथ सादी वर्दी में पुलिस बल तैनात रहेगा। पुलिस का उद्देश्य है कि किसी भी तरह की अवांछनीय घटना को रोका जा सके और आमजन सुरक्षित माहौल में नए साल का स्वागत कर सके।
वाराणसी पुलिस ने नागरिकों से भी अपील की है कि वे नियमों का पालन करें, किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें और नए साल का जश्न जिम्मेदारी के साथ मनाएं।