{"vars":{"id": "125128:4947"}}

वाराणसी: पीएम मोदी के आगमन से पहले विपक्षी नेता हुए नजरबंद, अजय राय ने कार्यकर्ताओं को दिए थे विरोध के निर्देश

विपक्षी नेताओं पर पुलिस की सख्त नजर, आसपास के जिलों में भी अलर्ट

 

वाराणसी, भदैनी मिरर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से पहले पूरे जिले में बुधवार रात ही विपक्षी नेताओं और कार्यकर्ताओं को पुलिस ने या तो नजरबंद कर दिया है, या उन्हें हिरासत में लिया है। पुलिस महकमें में हड़कंप तब मचा जब यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने पीएम मोदी के आगमन पर पुलिस लाइन पहुंचकर विरोध करने का पार्टी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया। अजय राय ने कहा कि कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता पुलिस लाइन पहुंचकर "वोट चोर, गद्दी छोड़" के मुद्दे पर अपना विरोध दर्ज करवायेंगे।



एलआईयू के कान हुए खड़े

जैसे ही अजय राय के इस निर्देश की बातें सोशल मीडिया पर वायरल हुई पुलिस चौकन्ना हो गई। यूपी पुलिस सबसे पहले अजय राय के आवास पहुंचीं। उसके बाद गुरुवार सुबह होते ही महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे सहित कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने विपक्ष के नेताओं को भी नजरबंद कर दिया। सपा जिलाध्यक्ष सहित कई नेताओं को या तो हिरासत में लिया गया है या तो उन्हें घर में ही नजरबंद किया गया है।



अजय राय की प्रतिक्रिया

बुधवार की रात अजय राय के घर पहुंची पुलिस के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर पुलिस के पहुंचने का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि- पुलिस भेजकर हमें रोकना, कार्यकर्ताओं की आवाज़ दबाना — ये लड़ाई को रोक नहीं पाएगा,ये वोट चोरों को बचा नहीं पाएगा। कांग्रेस का हर बब्बर शेर कार्यकर्ता गली-गली,गांव गांव से विरोध करेगा और आवाज़ देगा —
“मोदी, वोट चोरी बंद करो!”

  आसपास के जिलों में नेता नजरबंद

अजय राय के विरोध के निर्देश के बाद आसपास के जिलों में भी पुलिस को अलर्ट कर दिया गया। सक्रिय नेताओं को पुलिस ने या तो हिदायत दी है या तो उन्हें भी नजरबंद किया गया है। एलआईयू सहित स्थानीय पुलिस को अफसरों ने यह जिम्मेदारी सौंपी है कि किसी भी तरह बाहर के जनपद से कोई नेता विरोध के लिए वाराणसी न पहुंच पाएं। इधर जिला प्रशासन ने वाराणसी में विपक्षी नेताओं पर पूरी तरह नजर बनाएं हुए है।