वाराणसी : सिगरा में पेड़ के नीचे चल रहा था ऑनलाइन जुआ, सात जुआरी धराए
62 वर्ष का वृद्ध भी खेल रहा था जुआ, दांव पर लगा रहा था रूपये
50 साल का कल्लू सोनकर खेलवा रहा था ऑनलाइन जुआ
वाराणसी, भदैनी मिरर। ऑनलाइन भाग्य लक्ष्मी एप के जरिए जुआ खेलने वाले 7 जुआरियों को सिगरा थाने की पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इन जुआरियों के पास से 12,386 रुपये, 2 मोबाइल फोन, घडी, कैलकुलेटर, स्कैनर बरामद किया है। यह जुआ का अड्डा सोनिया पोखरी के पास गली में चहारदीवारी के अंदर पेड़ के नीचे छांव में चल रहा था। इस ऑनलाइन जुए के अड्डे का संचालक 50 वर्षीय कल्लू सोनकर है। उसने एप डाउनलोड कर रखा था और लोगों को एक का दो और चार कमाने का प्रलोभन देकर जुआ खेलने के लिए प्रेरित करता था।
पुलिस उपायुक्त काशी जोन गौरव बंसल ने शनिवार को अपने कार्यालय में इन जुआरियों को मीडिया के सामने पेश किया। प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने बताया कि इन जुआरियों के खिलाफ धारा 13 सार्वजिनिक जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इनमें सिगरा थाना क्षेत्र के माधोपुर निवासी प्रकाश चन्द्र सोनी, सोनिया मोहल्ले के कल्लू सोनकर, औरंगाबाद के मीनार मस्जिद के पास रहनेवाला मो. रेयाज, यह मूल रूप से झारखंड के पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के बौरहंग बिगहा का मूल निवासी है। भेलूपुर थाना क्षेत्र के सरायनंदन खोजवां के सोनू जायसवाल, काजीपुरा खुर्द के सुरेश कुमार श्रीवास्तव, चेतगंज थाना क्षेत्र के कटरा नईसड़क के मोदस्सिर रजा, लेकिन यह मूल रूप से अयोध्या जिले के अकबरपुर तहसील के लोरपुर का मूल निवासी है। सातवां आरोपित मो. हासिम 62 साल का है और जुए का लती बताया गया है। यह सिगरा थाना क्षेत्र के सोनिया पोखरा का निवासी है।
कल्लू सोनकर खेलवाता था आनलाईन जुआ
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि सिगरा थाने की पुलिस टीम को वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि सोनिया पोखरा के पास गली में एक चहारदीवारी के अंदर पेड़ के लिए आनलाईन जुआ खेलवाया जा रहा है। यहां यह कारोबार कई दिनों से चल रहा है। इसके बाद पुलिस टीम वहां पहुंची और घेराबंदी कर सात जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में जुआरियों ने बताया कि हम लोग आनलाइन भाग्य लक्ष्मी एप के माध्यम से जुआ खेल रहे थे। हम लोग 1 से 9 तक का कोई भी नम्बर चुनकर बताते हैं। यदि नम्बर बेबसाइड के माध्यम से खुल गया तो जीत होती है और यदि नहीं खुला तो पैसे डूब जाते हैं। कल्लू सोनकर जुआ खेलवाता है।
गिरफ्तार करनेवाली पुलिस टीम
इन्हें गिरफ्तार करनेवाली पुलिस टीम में सिगरा थाना प्रभारी संजय कुमार मिश्र, एसआई पंकज कुमार पाण्डेय, सलमान खान, हेड कांस्टेबल ध्यानचन्द्र, कृपा सिंधु भारती, कांस्टेबल दीपक गुप्ता रहे।