{"vars":{"id": "125128:4947"}}

वाराणसी : सीढ़ी का सेंटरिंग खोलते समय गिरा मलबा, दबने से एक की मौत, दूसरा घायल 

लंका थाना क्षेत्र के सामनेघाट मलहिया इलाके में स्थित मारुति नगर कॉलोनी में हुई घटना

 

राम प्रवेश का बड़ा बेटा 3 साल, छोटा बेटा डेढ़ साल और 6 माह की है बेटी 

वाराणसी, भदैनी मिरर। लंका थाना क्षेत्र के सामनेघाट मलहिया इलाके में स्थित मारुति नगर कॉलोनी में बुधवार सुबह निर्माणाधीन मकान की सीढ़ी ढलाई के दौरान सेंटरिंग खोलते समय गिर गया। सीढ़ी के मलबे में युवा मजदूर राम प्रवेश (28) और महेश कुमार (29) वर्षीय दब गए।

सीढ़ी गिरने के बाद मजदूरों के दबने की सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक लंका, नगवा चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से जेसीबी से मलबा हटवाकर दोनों घायलों को बाहर निकलवाया और उन्हें बीएचयू ट्रामा सेंटर भेजवाया। यहां चिकित्सकों ने राम प्रवेश को मृतक घोषित कर दिया। जबकि महेश का इलाज चल रहा है। पुलिस दोनों के परिजनों को फोन करके घटना की सूचना दी।

राम प्रवेश और महेश ग्राम सरसा देवरिया जमालपुर मिर्जापुर के रहने वाले हैं। मृतक राम प्रवेश की पत्नी आरती पिता रामप्रवेश, मां प्रभाती देवी का रो रोकर बुरा हाल हो गया। राम प्रवेश का बड़ा बेटा तीन साल, छोटा बेटा डेढ़ साल और छह माह की बेटी है। जानकारी के अनुसार मारुति नगर में कृष्णा सिंह के निर्माणाधीन मकान में काम कर रहे थे।