{"vars":{"id": "125128:4947"}}

वाराणसी : विदेश में नौकरी के नाम पर नर्सिंग की छात्रा से तीन लाख की ठगी

छात्रा ने दी चौबेपुर थाने में तहरीर, नर्सिंग हास्टल में रहकर करती है पढ़ाई 

 

बृजेश अहिरवार, राखी कुमारी, हारून अली, और राजू बहेरा की खातों में पैसे भेजे गए हैं रूपये

वाराणसी, भदैनी मिरर। चिरईगांव (ब्लॉक) के रामचंदीपुर गांव में एक नर्सिंग छात्रा से विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर 3 लाख से अधिक रुपए की ठगी की गई। पीड़िता ने चौबेपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई, इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पीड़िता की पहचान संगीता पुत्री दशमी राम के रूप में हुई है। वह वर्तमान में डॉ विजय कॉलेज आफ नर्सिंग की हॉस्टल में रहकर जी.एन.एम की पढ़ाई कर रही है।

छात्रा रामचंदीपुर गांव के निवासी है। छात्रा ने बताया कि उसके मोबाइल पर एक व्यक्ति का मैसेज आया जिसमें विदेश में नौकरी दिलाने की बात कहीं गई थी। आरोपी ने विभिन्न बैंकों के खातों और क्यू आर कोड का इस्तेमाल करके ऑनलाइन लगभग 3 लाख रुपए ट्रांसफर करवा लिए। पीड़िता ने पुलिस को उन सभी खातों का विवरण और उनके नाम सौंपे है। जिनमे बृजेश अहिरवार, राखी कुमारी, हारून अली, और राजू बहेरा की खातों में पैसे भेजे गए हैं। फिलहाल पुलिस पीड़िता की तहरीर पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।