Varanasi News: अस्पताल में इलाज के दौरान मरीज की मौत, परिजनों का हंगामा; लापरवाही का आरोप
हर्निया ऑपरेशन के बाद डिस्चार्ज किए गए मरीज की तबीयत बिगड़ने पर मौत
वाराणसी। चोलापुर थाना क्षेत्र के टिसौरा गांव निवासी कमलेश सिंह उर्फ भूरे (47) की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत के बाद परिजनों में भारी आक्रोश फैल गया। मृतक के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।
परिजनों के अनुसार, कमलेश सिंह ने 9 दिसंबर को हर्निया का ऑपरेशन कराया था। इलाज के बाद उन्हें शुक्रवार को इन्फिनिटी अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। शनिवार देर शाम अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद परिजन उन्हें दोबारा उसी अस्पताल लेकर पहुंचे।
इलाज में लापरवाही का आरोप
परिजनों का आरोप है कि अस्पताल पहुंचने के बाद भी समय रहते उचित इलाज नहीं दिया गया, जिससे कुछ ही देर में कमलेश सिंह की मौत हो गई। जैसे ही मौत की जानकारी मिली, अस्पताल परिसर में मौजूद परिजन आक्रोशित हो उठे और हंगामा शुरू कर दिया।
परिवार का रो-रोकर बुरा हाल
तीन भाइयों में सबसे बड़े कमलेश सिंह अपने परिवार का सहारा थे। उनकी मौत से पत्नी संगीता, दो पुत्रों सहित पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों का कहना है कि यदि समय रहते इलाज मिलता तो जान बच सकती थी।
घटना की सूचना मिलते ही कैंट थाने के प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्रा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों को समझा-बुझाकर स्थिति को शांत कराया। पुलिस ने आश्वासन दिया कि परिजनों की तहरीर मिलने पर मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच की बात कह रही है, वहीं अस्पताल प्रशासन की ओर से इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।