{"vars":{"id": "125128:4947"}}

Varanasi News: मणिकर्णिका घाट पर पाल समाज का प्रदर्शन, पुलिस ने 18 लोगों को किया गिरफ्तार

वाराणसी में सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और टिप्पणियों को लेकर बढ़ी सुरक्षा; पाल समाज के धरने पर पुलिस की सख्ती

 

वाराणसी। मणिकर्णिका घाट विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को पाल समाज के लोग मणिकर्णिका घाट पर धरना प्रदर्शन करने पहुंचे और “रानी अहिल्याबाई अमर रहे” के नारे लगाए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और 18 लोगों को चौक थाने ले गई। पुलिस इन पर विधिक कार्रवाई कर रही है। प्रदर्शन और पुलिस के बीच कहासुनी भी देखने को मिली।

<a style="border: 0px; overflow: hidden" href=https://youtube.com/embed/z8cxbXRV5P4?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/z8cxbXRV5P4/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" title="YouTube video player" width="560">

 

क्या है मामला

मणिकर्णिका घाट पर सोशल मीडिया पर एआई जनरेटेड वीडियो और टिप्पणी साझा किए जाने के मामले में पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है। काशी विश्वनाथ कॉरिडोर स्थित कुंभ महादेव मंदिर का वीडियो मणिकर्णिका घाट का बताकर वायरल किया गया। चौक थाने की पुलिस ने इस वायरल वीडियो का संज्ञान लिया और आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी व राज्यसभा सांसद संजय सिंह, बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव सहित आठ लोगों को नोटिस भेजा।
सभी को तीन दिन के भीतर बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया है।

इससे पहले पुलिस ने शनिवार को दो सांसदों समेत आठ आरोपियों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की थी।

अधिकारी बोले

डीसीपी काशी जोन गौरव बंशवाल ने कहा कि खंडित मूर्ति और मंदिरों को मणिकर्णिका घाट से जोड़कर वायरल किया जा रहा है, जबकि कुंभ महादेव का मंदिर सुरक्षित है और नियमित पूजा हो रही है।
उन्होंने कहा कि यह पोस्ट और टिप्पणियाँ धार्मिक सद्भाव बिगाड़ने की साजिश का हिस्सा हैं। पुलिस ऐसे पोस्ट करने वालों की पहचान कर रही है और कानूनी कार्रवाई कर रही है।