{"vars":{"id": "125128:4947"}}

Varanasi : कबीरचौरा महिला चिकित्सालय में लापरवाही, नर्सों ने भर्ती से किया इनकार, हॅास्पिटल के बाहर गर्भवती ने बच्चे को दिया जन्म

 

वाराणसी, भदैनी मिरर। जिला महिला चिकित्सालय कबीरचौरा में रविवार को घटी लापरवाही ने स्वास्थ्य सेवाओं की पोल खोल दी। प्रसव पीड़ा से जूझती गर्भवती महिला को अस्पताल की नर्सों ने भर्ती करने से इंकार कर दिया और बीएचयू रेफर कर दिया। मजबूरी में महिला ने अस्पताल परिसर के टीन शेड के नीचे ही बच्चे को जन्म दिया।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. नीना गुप्ता ने तत्काल जांच समिति गठित कर मामले की जांच का आदेश दिया है। उन्होंने नर्स के खिलाफ कार्रवाई और ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर से स्पष्टीकरण मांगा है।

परिजनों ने लगाया गंभीर आरोप

महिला के परिजनों का आरोप है कि स्टाफ ने गर्भवती को भर्ती करने के बजाय अस्पताल से बाहर कर दिया। मजबूर होकर परिवारजन उसे अस्पताल परिसर में बने शेड के नीचे ले आए। इसी दौरान प्रसव पीड़ा बढ़ी और महिला ने वहीं बच्चे को जन्म दे दिया। वहां मौजूद लोग यह दृश्य देखकर दंग रह गए। वायरल वीडियो में साफ दिखा कि प्रसव के समय महिला को आवश्यक चिकित्सा सुविधा तक उपलब्ध नहीं कराई गई।

प्रशासन हरकत में

वीडियो वायरल होने के बाद अस्पताल प्रशासन ने लापरवाही स्वीकार की। प्रमुख चिकित्सा अधीक्षिका डॉ. नीना गुप्ता ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि दोषी नर्सों और संबंधित स्टाफ की जिम्मेदारी तय कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि जांच पूरी होने के बाद किसी को बख्शा नहीं जाएगा और अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार लाकर मरीजों को समय पर सुविधा दी जाएगी।