{"vars":{"id": "125128:4947"}}

वाराणसी : ईंट-पत्थर से कूंचकर कर दी थी हत्या, नौशाद हत्याकांड का खुलासा

जलालीपुरा क्रासिंग अंडरपास के पास से पकड़ा गया 25 हजार का इनामिया नाहिद

 

जैतपुरा थाना क्षेत्र के चुंगी शाह के पंजे के पास खाली मैदान में 23 अक्टूबर को मिली थी लाश 

वाराणसी, भदैनी मिरर। जैतपुरा थाना क्षेत्र के जलालीपुरा के पास 23 अक्टूबर को हुई नौशाद की हत्या मामले में पुलिस ने शुक्रवार की दोपहर आरोपित नाहिद को गिरफ्तार कर लिया। इस घटना का खुलासा  एसीपी चेतगंज डॉ ईशान सोनी ने किया। 

गौरतलब है कि पिछले दिनों चुंगी शाह के पंजे के पास खाली मैदान में नौशाद की ईंट-पत्थर से कूंचकर हत्या कर दी गई थी। सुबह लाश की बरामदगी के बाद मृतक के भाई ने हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। घटना के खुलासे के लिए जैतपुरा थाना प्रभारी बृजेश मिश्र और उनकी टीम लगी हुई थी। हत्यारे का पता लगाने के लिए पुलिस ने आसपास के दर्जनों सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। तब जाकर हत्यारोपित नाहिद दिखा।

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नाहिद को जलालीपुरा क्रासिंग अंडरपास से गिरफ्तार कर मीडिया के सामने पेश किया। नाहिद की गिरफ्तारी पर पुलिस प्रशासन ने 25 हजार का इनाम घोषित किया था। पुलिस के अनुसार नाहिद के खिलाफ इससे पहले कैंट जीआरपी में भी मुकदमा दर्ज था। वह अपराधिक प्रवृत्ति का है। वह जलालीपुर चुंगी के पास का रहनेवाला है।