Varanasi : बाढ़ से निपटने के लिए नगर निगम की टीम ने कसी कमर, बनी QRT टीम, 24x7 एक्टिव रहेगा कंट्रोल रूम
वाराणसी, भदैनी मिरर। गंगा के उफान और बढ़ती बाढ़ की स्थिति को देखते हुए नगर निगम वाराणसी ने पूरी तरह कमर कस ली है। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के निर्देश पर अपर नगर आयुक्त सविता यादव की अध्यक्षता में एक आपात बैठक आयोजित की गई, जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
नगर निगम ने क्विक रिस्पॉन्स टीम (QRT) का गठन किया है जो 24 घंटे फील्ड में सक्रिय रहेगी। इसके साथ ही कंट्रोल कमांड सेंटर को चौबीसों घंटे संचालन के लिए तैयार कर दिया गया है, ताकि किसी भी आपात स्थिति का त्वरित समाधान किया जा सके।
25 राहत शिविरों में सभी सुविधाएं उपलब्ध
नगर क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित इलाकों में कुल 25 बाढ़ राहत शिविर बनाए गए हैं। प्रत्येक शिविर में तीन शिफ्टों में 2-2 सफाई कर्मचारी और 2 सुपरवाइजर नियुक्त किए गए हैं ताकि साफ-सफाई का कार्य निरंतर चलता रहे।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा हर शिविर में रोजाना एंटीलार्वा स्प्रे, फॉगिंग और सायफेनीथ्रिन का छिड़काव कराया जा रहा है। साथ ही, शिविरों में कुल 7 मोबाइल टॉयलेट (42 सीट क्षमता) की व्यवस्था भी की गई है। सभी शिविरों में प्रकाश और पेयजल की भी समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
13 स्थानों पर पंपिंग सिस्टम और 15 शिविरों में वाटर टैंकर
नगर निगम ने शहर के 13 स्थानों पर पानी की निकासी के लिए पंप लगाए हैं। वहीं 15 शिविरों में जरूरत के मुताबिक पेयजल टैंकर भी पहुंचा दिए गए हैं।
कंट्रोल रूम 24x7 एक्टिव, यहां करें शिकायत
QRT में जलकल, अभियंत्रण, प्रकाश और सफाई सेवाओं से जुड़े अफसरों को तैनात किया गया है ताकि नागरिकों की समस्याओं का तत्काल समाधान हो सके। इसके लिए काशी इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर में 24x7 कंट्रोल रूम सक्रिय है। नागरिक किसी भी आपात स्थिति में नीचे दिए गए नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं:
-
टोल फ्री नंबर: 1800-180-5567, 1533
-
मोबाइल नंबर: 8601872688
नगर निगम ने यह भी बताया कि जिला प्रशासन द्वारा सौंपे गए अन्य राहत कार्यों को भी पूरी तत्परता से अंजाम दिया जा रहा है।