नगर निगम वाराणसी की अपील : 31 अगस्त तक जमा करें लाइसेंस शुल्क, उठाएं विशेष छूट का लाभ
वाराणसी, भदैनी मिरर। नगर निगम वाराणसी ने शहर के सभी लाइसेंसधारकों से अपील की है कि वे 31 अगस्त 2025 तक अपने लाइसेंस शुल्क जमा कर छूट का लाभ उठाएं। तय समय सीमा के बाद शुल्क जमा करने पर निर्धारित राशि पर 50 प्रतिशत विलंब शुल्क अतिरिक्त रूप से देना होगा।
नगर निगम के अनुज्ञप्ति विभाग द्वारा जारी लाइसेंस जैसे होटल, लॉज, गेस्ट हाउस, धर्मशाला, हॉस्पिटल, पैथोलॉजी, क्लीनिक, योगा सेंटर, शराब की दुकानें, बस-रिक्शा संचालन, प्राइवेट कोचिंग, सर्विस सेंटर, बारातघर, बैंक्वेट हॉल, रिक्शा-ठेला समेत अन्य व्यवसायों के लिए यह निर्देश जारी किया गया है।
ऑनलाइन भी कर सकते हैं भुगतान
नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने सभी संबंधित व्यवसायियों से अपील की है कि वे समय रहते लाइसेंस शुल्क जमा करें। शुल्क जमा करने के लिए अब कार्यालय के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। लोग घर बैठे ‘स्मार्ट काशी ऐप’ के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं। यह ऐप प्ले स्टोर पर उपलब्ध है और कुछ ही मिनटों में शुल्क जमा किया जा सकता है।
31 अगस्त के बाद देना होगा 50% अतिरिक्त शुल्क
अगर कोई व्यवसायी 31 अगस्त की तय समयसीमा के बाद लाइसेंस शुल्क जमा करता है, तो उसे मूल शुल्क के साथ 50% विलंब शुल्क भी देना पड़ेगा। ऐसे में व्यवसायियों के लिए बेहतर होगा कि वे अंतिम तिथि से पहले ही अपना शुल्क अदा कर लें।
नगर निगम की इस पहल का उद्देश्य व्यवसायिक व्यवस्था को सशक्त बनाना और डिजिटल प्रक्रिया के माध्यम से सुगमता प्रदान करना है।