वाराणसी : पिकअप की बाइक से टक्कर में मिर्जापुर के युवक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर
कपसेठी थाना क्षेत्र के वाराणसी-भदोही मार्ग पर लखनसेनपुर गांव के पास हुआ हादसा
मिर्जापुर जिले के कछवां थाना क्षेत्र के व्यासपुर का रहनेवाला था अमित
तीन भाइयों में छोटा और अविवाहित था मृत युवक
मिर्जामुराद, भदैनी मिरर। कपसेठी थाना क्षेत्र के वाराणसी-भदोही मार्ग पर लखनसेनपुर गांव के पास बुधवार की देर शाम सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि दूसरा युवक गंभीर हालत में वाराणसी जिला अस्पताल में भर्ती है।
जानकारी के अनुसार स्प्लेंडर बाइक सवार दो युवक भदोही की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे पिकअप वाहन से लखनसेनपुर गांव के पास सामने से टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गये। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हाथी पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। यहां इलाज के दौरान व्यासपुर, थाना कछवा, जिला मिर्जापुर निवासी अमित पटेल (25) की मौत हो गई।
अमित अपने तीन भाइयों में सबसे छोटा और अविवाहित था। अमित के मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं, दूसरा घायल अनिल मौर्य भी उसी गांव का निवासी है, जिसकी हालत अभी भी गंभीर है। कपसेठी पुलिस के अनुसार, फरार पिकअप वाहन चालक की तलाश की जा रही है। दुर्घटन करनेवाले वाहन की पहचान के लिए सड़क निर्माण प्लांट के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले जा रहे हैं।