{"vars":{"id": "125128:4947"}}

Varanasi: नाबालिगों ने चुराया था मासूम को, सिगरा पुलिस ने 3 को पकड़ा

कैन्ट रेलवे स्टेशन से आरोपी गिरफ्तार, बच्चा परिवार को सौंपा गया

 
वाराणसी, भदैनी मिरर। सिगरा पुलिस ने बच्चा चोरी मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। थाना सिगरा पुलिस ने एक वयस्क आरोपी और दो बाल अपचारियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अपहृत मासूम बच्चे को सकुशल बरामद किया है। घटना का खुलासा एडीसीपी काशी जोन सरवणन टी ने किया।
एडीसीपी ने बताया कि मूल रूप से मिर्जापुर निवासी महिला, जो वर्तमान में छित्तुपुर थाना लंका, वाराणसी में किराए पर रहती हैं उन्होंने 20 अगस्त 2025 को थाना सिगरा में तहरीर दी थी। महिला ने बताया कि 18 अगस्त की शाम करीब 5 बजे वह अपने 2 वर्ष 6 माह के बेटे को लेकर शास्त्री नगर पार्क गई थीं। खेलते समय बच्चा अचानक गायब हो गया। काफी खोजबीन करने के बाद भी बच्चा नहीं मिला, जिसके बाद पीड़िता ने पुलिस को सूचना दी।
डीसीपी ने बताया कि बच्चा चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम का गठन किया गया। सिगरा पुलिस ने 25 अगस्त को कैन्ट रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 9 के पीछे मैदान से आरोपी आदर्श पुत्र धुन्नू निवासी लकपेडा बाग, बाराबंकी (उम्र 31 वर्ष) तथा दो बाल अपचारियों (उम्र 17 व 13 वर्ष) को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि आदर्श ने ही दोनों बाल अपचारियों को बच्चे को उठाने के लिए कहा था और बदले में पैसे देने का लालच दिया था। आदर्श ने बच्चे को बेचकर पैसे कमाने की योजना बनाई थी।
एडीसीपी ने बताया कि आरोपी की क्राइम हिस्ट्री खंगाला जा रहा है। इस गैंग में नाबालिग लड़के को शामिल किया गया, ताकि इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई न हो सके। 
खुलासा करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार मिश्र, दरोगा सत्यदेव चौधरी, विकल शाण्डिल्य, पुष्कर दूबे, कुसुम जायसवाल, हेड कांस्टेबल प्रेम कुमार द्विवेदी, कांस्टेबल मृत्युंजय सिंह, नीरज मौर्या और वीरेन्द्र कुमार की अहम भूमिका रही।