Varanasi : शादी के लिए देखने आने वाले थे लड़के वाले, एक दिन पहले ही थम गई युवती की सांसे
एमबीए की छात्रा शिखा मिश्रा कालेज से लौटते समय हादसे का शिकार, ट्रैक्टर चालक फरार; 20 नवंबर को लड़के वाले देखने आने वाले थे
वाराणसी, भदैनी मिरर। वाराणसी के रोहनिया थाना क्षेत्र में मंगलवार को हुए सड़क हादसे ने पूरे परिवार की खुशियां मातम में बदल दीं। आईटी मिर्जामुराद में एमबीए फाइनल ईयर की छात्रा 23 वर्षीय शिखा मिश्रा की ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब वह कालेज से अपने परिचित विशाल राय के साथ स्कूटी से लौट रही थी।
ट्रैक्टर की टक्कर से मौके पर ही मौत
जानकारी के अनुसार, लठिया बाईपास रोड पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर अचानक स्कूटी के सामने आ गया। जोरदार टक्कर में शिखा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि स्कूटी चला रहा युवक विशाल राय को हल्की चोटें आईं।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जबकि हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। उसकी तलाश की जा रही है।
परिवार में मचा कोहराम
शिखा मिश्रा मंडुवाडीह क्षेत्र के शिवाजी नगर कंदवा की निवासी थीं। वह दो भाइयों और दो बहनों में सबसे बड़ी थीं। हादसे की खबर मिलते ही घर में मातम पसर गया।
शिखा के पिता विजेंद्र मिश्रा ने रोते हुए बताया कि- “हर दिन कार से कालेज जाती थी, लेकिन आज स्कूटी से गई और ये हादसा हो गया… मेरा सारा सपना टूट गया।”
पिता ने बताया कि 20 नवंबर को लड़के वाले शादी के लिए देखने आने वाले थे, जिसकी तैयारी घर में चल रही थी। परिवार अपनी बेटी को दुल्हन के जोड़े में देखने के सपने बुन रहा था, लेकिन एक झटके में सब खत्म हो गया।
हादसे के बाद कई सवाल
स्थानीय लोगों की मानें तो इस सड़क पर भारी वाहनों की तेज रफ्तार के कारण हादसे आम हैं। ट्रैक्टर चालक की गिरफ्तारी और सड़क सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं।
पुलिस का कहना है कि पूरे मामले में जांच की जा रही है और आरोपी चालक को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।