वाराणसी : बिजली निजीकरण के खिलाफ कल भिखारीपुर में होगा जोरदार प्रदर्शन
आंदोलन के एक वर्ष पूरे होने पर देशभर में कर्मचारी और इंजीनियर उतरेंगे सड़कों पर
वाराणासी, भदैनी मिरर। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति उप्र. के बैनर तले बुधवार को प्रदेश के समस्त जिलों की भांति बनारस के बिजलकर्मियो ने भी जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन के दौरान सभा में वक्ताओं ने बताया कि पूर्वांचल और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगमों के निजीकरण के निर्णय की घोषणा पॉवर कारपोरेशन प्रबन्धन द्वारा एक वर्ष पूर्व की गई थी। इसके विरोध में चल रहे आंदोलन के एक वर्ष पूरा होने पर पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के मुख्यालय वाराणसी के भिखारीपुर स्थित प्रबन्ध निदेशक कार्यालय पर 27नवम्बर की दोपहर एक बजे से व्यापक विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इसमें बड़ी संख्या में अभियंता, अवर अभियंता, नियमित एवं संविदाकर्मी सम्मिलित होंगे। नेशनल कोऑर्डिनेशन कमिटी आफ इलेक्ट्रिसिटी इंप्लाइज एंड इंजीनियर्स के आह्वान पर देश भर में सभी प्रान्तों के बिजली कर्मचारी और इंजीनियर 27 नवम्बर को राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन करेंगे। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के केन्द्रीय पदाधिकारियों ने पूर्वांचल और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगमों का निजीकरण बन्द करने, इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल 2025 वापस लेने, स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाना बन्द करने और मजदूर विरोधी चारों श्रम संहिता वापस लेने तथा किसानों को एमएसपी की गारंटी देने की मांग की है।
संघर्ष समिति के संयोजक शैलेन्द्र दुबे ने बताया कि बिजलीकर्मी इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल 2025 और बिजली के निजीकरण के विरोध में आंदोलन के एक वर्ष पूरा होने पर 27 नवम्बर को राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन करेंगे। विरोध प्रदर्शन सभी प्रांतों की राजधानियों, बड़े बिजली उत्पादन घरों तथा अन्य बड़े शहरों में किया जाएगा। बताया कि 27 नवम्बर के विरोध प्रदर्शन का निर्णय नेशनल कोऑर्डिनेशन कमिटी आफ इलेक्ट्रिसिटी इंप्लाइज एंड इंजीनियर्स के घटक श्रम महासंघों आल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन, ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ पॉवर डिप्लोमा इंजीनियर्स, ऑल इंडिया इलेक्ट्रिसिटी इंप्लाइज फेडरेशन, इलेक्ट्रिसिटी इंप्लाइज फेडरेशन ऑफ इंडिया, इंडियन नेशनल इलेक्ट्रिसिटी इंप्लाइज फेडरेशन, ऑल इंडिया पावर मेन्स फेडरेशन द्वारा लिया गया है।
नेशनल कोऑर्डिनेशन कमिटी आफ इलेक्ट्रिसिटी इंप्लाइज एंड इंजीनियर्स, संयुक्त किसान मोर्चा और ऑल इंडिया ट्रेड यूनियनों के बीच यह सहमति हो गई है कि बिजली के निजीकरण और इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल 2025 के विरोध में संयुक्त मोर्चा बनाकर राष्ट्रव्यापी आंदोलन किया जाएगा। इस हेतु विस्तृत रणनीति तय करने के लिए 14 दिसम्बर को दिल्ली में मीटिंग बुलाई गई है। सभा को ई. मायाशंकर तिवारी, ओपी सिंह, ई. एसके सिंह, अंकुर पाण्डेय, ज्योंति प्रकाश, सतीश बिंद, संदीप कुमार, राजेश सिंह, जयप्रकाश, योगेंद्र कुमार, धर्मेन्द्र यादव, एसके सरोज, उदयभान दुबे ,मनोज जायसवाल, मनोज यादव आदि ने संबोधित किया।